डॉ सत्य प्रकाश को पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान पत्र

डॉ सत्य प्रकाश को पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान पत्र
* मीरगंज नगर परिषद के ईओ ने किया सम्मानित
* पिछले पंद्रह वर्षों से पर्यावरण की सेवा में लगे है डॉ सत्य प्रकाश
* कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं कर चुकी है सम्मानित
श्री नारद मीडिया हथुआ : पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पार जिले के पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को मीरगंज नगर परिषद ने सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है। यह सम्मान मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र में पौधरोपण करने के लिए आम नागरिकों को जागरूक कर पौधरोपण करने हेतु नगर के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार शर्मा ने सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है। इस सम्मान पत्र मिलने के बाद लोगों ने पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को बधाई दिया है। पिछले पंद्रह वर्षों से पर्यावरण को बचाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के कैंपस को हरा भरा करने, गावों को ग्रीन विलेज बनाने की दिशा में प्रत्येक घरों के दरवाजे पर पौधा लगाकर अपनी प्राण वायु की रक्षा के लिए वृक्षारोपण पर बल देने वाले पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को अब ग्रीन मैन के नाम से लोग जानने लगे है। मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पौधरोपण अभियान में इनका बहुत बड़ा सहयोग नगर परिषद को मिला। जिसको लेकर नगर परिषद ने यह कदम उठाया। नगर के छठ घाट के चारो तरफ पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण करने में पर्यावरणविद् का बहुत बड़ा सहयोग है। प्रज्ञा नगर तालाब के चारों तरह फलदार, छायादार और लंबी आयु का पौधा अधिकारियों के साथ लगाकर पिछले दिनों मीरगंज को हरा भरा बनाने का संकल्प इन्होंने दिलवाया। जिसमें सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि ए आम नागरिकों ने भाग लिया। इस सम्बन्ध में पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि जीवन में पौधरोपण करके है हम अपनी आयु को बढ़ा सकते है। अपनी प्राणों कि रक्षा के लिए सबको मिलकर पौधरोपण करना चाहिए। एक पौधा सौ पुत्र के समान होता है। इसके लिए सबको आगे आना चाहिए। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में इनके अप्रतिम योगदान को देखकर हुए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। शहर में पौधरोपण के लिए नगर परिषद के तरफ़ से हर समय मदद मिलता रहेगा। इनके नेतृत्व में ही नगर को हरा भरा बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही इनके द्वारा पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!