बिहार के सीवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत.

बिहार के सीवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत.

परिजनों ने जहरीली शराब की बात कही.

शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है–पुलिस.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र की पकवालिया पंचायत के ढेबड़ गांव में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है. परिजनों ने जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से मौत की बात कही है. हालांकि इस मामले में अभी किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ढेबर गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

डर से शव का कर दिया अंतिम संस्कार
मृतक कमलेश मांझी की पत्नी चंपा देवी ने कहा कि आईस नाम का एक व्यक्ति जो गांव का ही है, उसने जबरदस्ती मंगलवार को बुलाकर ले गया. रात में जब कमलेश घर आया तो  कहने लगा कि कुछ अजीब मन हो रहा है. कुछ देर बाद ही मौत हो गई. कमलेश मांझी के अलावा अवध मांझी और नूर मोहम्मद की भी मौत हो गई है. परिजनों ने डर से शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.

 मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य की मौत जहरीली शराब से हुई है। परिजनों ने बताया, गांव में सभी लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उनकी मौत हो गई।

मृतकों में ढेबर निवासी लालधर मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश मांझी, स्व.रामप्रश्न मांझी के 70 वर्षीय पुत्र अवध मांझी तथा लाल मोहम्मद मियां के पुत्र 30 वर्षीय नूर मोहम्मद शामिल हैं। वहीं शराब मामले में फंसने के डर से मृतक के परिजनों ने शव को जला दिया है। लेकिन जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची, सभी श्मशान घाट से भाग गए। मौके पर पहुंचे महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों से पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है।

मरने वालों में कौन-कौन शामिल है?

  • कमलेश मांझी – 35 वर्ष
  • अवध मांझी – 70 वर्ष
  • नूर मोहम्मद – 30 वर्ष

एसडीपीओ ने क्या कहा?
इधर, इस मामले में महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि मौत संदिग्ध है. मृतक के परिजनों से भी बात हुई है. कुछ लोग बीमारी से मौत का कारण बता रहे हैं. फिलहाल दुरौंधा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. हमलोग भी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. मौत कैसे हुई है इसका खुलासा जल्द हो जाएगा.

नौतन में पिछले साल 4 नवंबर को जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हुई थी
बता दें कि पिछले साल 4 नवंबर को नौतन थाना क्षेत्र के नौतन तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दो लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी। इसके बाद डीआईजी ने तत्कालीन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा सहित दो चौकीदार को निलंबित कर दिया था। वहीं कई पुलिस पदाधिकारी पर शराब बेचने के आरोप भी लगे थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!