बोर्ड के तर्ज पर चल रही आठवीं व पांचवीं की परीक्षा का बीआरपी ने किया अनुश्रवण बच्चों
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बोर्ड के तर्ज पर 180 विद्यालयों की आठवीं और पांचवीं कक्षाओं के बच्चों की परीक्षा का वरीय बीआरपी मनोज कुमार सिंह और शर्मानंद प्रसाद ने विद्यालयों क अनुश्रवण किया। बच्चों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा दी। हालांकि बच्चों की यह शिकायत भी रही कि कोर्स कंप्लीट नहीं है।
इस कड़ी में वरीय बीआरपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस परीक्षा में प्रखंठ के 180 स्कूलों की आठवीं व पांचवीं कक्षा के कुल नामांकित 9380 छात्र-छात्राओं की परीक्षा हो रही है।जिनमें करीब करीब 95 फीसदी बच्चे परीक्षा दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार को आठवीं कक्षा के छात्रों की प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा थी,जबकि दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने बुधवार को मध्य विद्यालय माधोपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूहाता, प्राथमिक विद्यालय बाबूहाता मकतब,प्राथमिक विद्यालय नासिरछपरा, नया प्राथमिक विद्यालय निरखीछपरा, न्यू प्राइमर स्कूल गिरिधरपुर आदि विद्यालयों में चल रही परीक्षा का अनुश्रवण किया।उन्होंने बताया कि यह परीक्षा का तीसरा दिन है।
वहीं बीआरपी शर्मानंद प्रसाद ने सदरपुर पंचायत के विद्यालयों में चल रही परीक्षा का अनुश्रवण किया। जबकि कुछ प्रधानाध्यापकों प्रश्न पत्र कम होने की बात कही।इस मौके संचालक मो मसलेहुद्दीन, कृष्णा राम,अनिल मांझी, मिर्जा औरंगजेब,शिक्षक प्रेमशंकर सिंह,गुफरान हसन हादी,रिजवान मुस्तफा, वसीम अहमद,राजेश गिरि,अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
“स्त्री मनुष्य होने के लिए दुनिया से निरंतर टकरा रही है।”-प्रो.चंद्रकला त्रिपाठी,वरिष्ठ साहित्यकार
LetsInspireBihar अभियान के द्वारा “बिहार के विकास में महिलाओं की भूमिका” पर सम्मेलन का हुआ आयोजन.
नए इंस्पेक्टर ने किया योगदान,गिनायी प्राथमिकता