मुखियापति ने शिक्षकों को कर्तव्य बोध से आगाह, सहयोग का दिया आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की पड़रौना खुर्द पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह अपग्रेडेड हाई स्कूल जगतपुरा के शिक्षकों के साथ स्थानीय मुखियापति अभय कुमार सिंह ने बैठक की।
बुधवार को मुखिया पति अभय कुमार सिंह ने शिक्षक,छात्र व विद्यालय हित के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय हित और इस क्षेत्र के बच्चों का हित सर्वोपरि है।
पंचायत में शिक्षा का स्तर ऊंचा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। हम चाहेंगे कि विद्यालय के सफल संचालन में सभी शिक्षकों का सकारात्मक सहयोग मिलता रहे।इसके लिए सभी शिक्षकों को ससमय विद्यालय आना और तन्मयता से कक्षाओं का संचालन करना आवश्यक है।
विद्यालय में किसी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें अवगत कराया जाये, ताकि मिलकर समस्या का समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि कमरों को आकर्षक व रोचक बनाने के लिए फर्श पर टाइल्स लगाया जायेगा।
उन्होंने विद्यालय के प्रांगण के सौंदर्यीकरण के लिए 50 गमले लगवाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व संकुल समंवयक डॉ जीतेंद्र कुमार, एचएम विजय राम,सूर्यदेवता राम,अरविंद कुमार प्रसाद, सुप्रिया कुमारी, मनोज कुमार, माला कुमारी, देवांती ,वाजिदा तब्बसुम, रीना शर्मा सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने लाभुकों से सीधी वार्ता कर दी दलालों से बचने की सलाह
बड़हरिया प्रखंड के 266 उपभोक्ताओं की बिजली कंपनी ने की गुल
बोर्ड के तर्ज पर चल रही आठवीं व पांचवीं की परीक्षा का बीआरपी ने किया अनुश्रवण बच्चों
“स्त्री मनुष्य होने के लिए दुनिया से निरंतर टकरा रही है।”-प्रो.चंद्रकला त्रिपाठी,वरिष्ठ साहित्यकार
LetsInspireBihar अभियान के द्वारा “बिहार के विकास में महिलाओं की भूमिका” पर सम्मेलन का हुआ आयोजन.
नए इंस्पेक्टर ने किया योगदान,गिनायी प्राथमिकता