सीवान के प्रिंस ने दिल्ली में लहराया परचम, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया सम्मानित
प्रिंस नई दिल्ली जिले में दिव्यांग हाई स्कूल में किया था टॉप
दरौली के नेतवार गांव का है दिव्यांग प्रिंस कुमार
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
बधाएं कब बांध सकी है पथ पर चलने वालों को,
विपदाएं कब रोक सकी है आगे बढ़ने वाले को ।।
इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखा गया है सीवान जिले के लाल दिव्यांग प्रिंस कुमार ने । प्रिंस के आगे बढ़ने में उसको आंख न होना बाधा नहीं बनी तभी तो उसके मेहनत का प्रतिफल है कि उसे दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया है।
जी हां हम बात कर रहे हैं सीवान जिले के दरौली प्रखंड के नेतवार गांव निवासी हृदयानंद पांडेय के दिव्यांग पुत्र प्रिंस कुमार की। जिसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली जिले के हाई स्कूल में टॉप करने पर सम्मानित किया है।
प्रिंस के पिता ह्रदयानंद पाण्डेय ने बताया कि प्रिंस बचपन से अंधा है। जो नई दिल्ली के जेपीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोधी रोड में पढ़ाई करता है। 2021 में नई दिल्ली जिले में हाई स्कूल के परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर नई दिल्ली जिले में टॉप किया था। हाई स्कूल में दिव्यांग होने के बाद भी जिला टॉप करने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सम्मानित करने की घोषणा की थी। जिसपर मंगलवार को मनीष सिसोदिया ने एक मेडल, पांच हजार का चेक व प्रशस्तिपत्र देकर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया।
प्रिंस की माता करोम पैक्स अध्यक्ष शकुंतला देवी ने बताया कि प्रिंस बचपन से दिव्यांग होने के बाद भी मेधावी व कुशाग्र बुद्धि का था। अपने मेहनत के बदौलत 10 वीं में सफलता का परचम लहराया है। प्रिंस ने बताया कि ईमानदारी व कठिन परिश्रम के साथ पढ़ाई करने से आसानी से सफलता हासिल होती है।
श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए प्रिंस ने कहा कि आगे की पढ़ाई कर आईएएस बन देश की सेवा करना है। इधर दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा सम्मनित किये जाने पर नेतवार गांव में खुशी का माहौल है।
प्रिंस के सम्मानित होने पर पूर्व एमएलसी टुनजी पांडेय, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, सुशील पांडेय, सुनील पांडेय, पवन पांडेय, अमीत पांडेय, मार्कण्डेय पांडेय, तारकनाथ मिश्रा, अजनभ पांडेय, अतुल श्रीवास्तव, कौशलेन्द्र चौबे, चंद्रभूषण दुबे, राकेश तिवारी, राजेश पांडेय, वशिष्ठ पाठक, गणेशदत्त पाठक आदि ने बधाई दी है एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता पर श्रीनारद मीडिया परिवार भी प्रिंस व उसको माता पिता को बधाई देता है।
यह भी पढ़े
सीवान के प्रिंस ने दिल्ली में लहराया परचम, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया सम्मानित
मढ़ौरा में आर के ज्वेलर्स दुकान में लूट कांड के दौरान अपराधियों ने मारी गोली एक की मौत, दो घायल
मुखियापति ने शिक्षकों को कर्तव्य बोध से आगाह, सहयोग का दिया आश्वासन
बीडीओ ने लाभुकों से सीधी वार्ता कर दी दलालों से बचने की सलाह
बोर्ड के तर्ज पर चल रही आठवीं व पांचवीं की परीक्षा का बीआरपी ने किया अनुश्रवण बच्चों