Breaking

दरौली मे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर रिलायंस कर्मियों ने शपथ ले राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया

दरौली मे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर रिलायंस कर्मियों ने शपथ ले राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार):

भारत में प्रत्येक साल 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसी के तहत गुरुवार को दरौली मे मुरली मनोहर के आवास परिसर मे रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के नव निर्माण मे लगें कर्मियों के बीच संगोष्ठी आयोजित कर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। जिसकों संबंधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सेफ्टी विहार व झारखंड के हेड सुभाष झा ने कहां कि राष्ट्रीय सुरक्षा मनाने का

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता लाना है। उन्होंने सभी टीम मेम्बरों के सेफ्टी के बारे में जागरूकता बढ़ा कर, सेफ्टी कल्चर को बढ़ावा देना के लिए प्रेरित किये।साथ ही रिलायंस को अपने ज़ीरो हादसा/ इंजूरी के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कर्मियों को उसके फायदे बताएं । वहीं रिलायंस के चैनल पार्टनर केशव इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राकेश गुप्ता ने कहा की रिलायंस में सेफ्टी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकारी निर्देशों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाता है, ताकि व्यावसायिक घटनाओं और इंजूरी को

रोका जा सके ।उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर्मचारियों और उसके पार्टनर्स और सेवा प्रदाताओं के कर्मचारियों को सुरक्षा प्रतिज्ञा शपथ दिलाई गई। जानकारी है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह जागरूकता पूरे बिहार में आयोजित हो रहे प्रशिक्षण सत्रों के दौरान प्रमुख सुरक्षा उपायों के महत्व को सुदृढ़ किया जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बिहार में अपने राज्य मुख्यालय के साथ पूरे बिहार में अपने कार्यालयों और विभिन्न कार्य स्थानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुरली मनोहर श्रीवास्तव,प्रभुनाथ तिवारी,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार सिंह, नानक सिंह, संजीव कुमार सिंह ,मिथिलेश कुमार ,संजय कुमार, शाहरुख,प्रेम कुमार,गार्ड मनोज सिंह ,विकाश कुमार सिंह सहित रिलायंस कर्मचारी मौजूद थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दौरान औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को 4 मार्च 1972 में पहली बार मनाया गया था और इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गई थी. इस वजह से इस दिन को नेशनल सेफ्टी डे के रूप में मनाया जाने लगा ।

नेशनल सेफ्टी काउंसिल में एक गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है. साल 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम के तहत इस संगठन की स्थापना की गई थी जिसमें आठ हजार सदस्यों को शामिल किया गया था ।

यह भी पढ़े

नए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार,सभी ने किया स्वागत

दो हजार से अधिक बिजली बिल बकायेदार 100 उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा

सावधान सियासत!  अब सिर्फ जन आकांक्षा की राजनीति चलेगी!

Leave a Reply

error: Content is protected !!