Breaking

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एस रविन्द्रन ने किया रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी का दौरा 

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एस रविन्द्रन ने किया रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी का दौरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एस मिश्रा‚ मैरवा‚ सीवान (बिहार)

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एस रविंद्रन ने मैरवा प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर गांव के हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्थिति रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी का दौरा किया ।महानिदेशक के एकेडमी पहुंचने पर खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया । महानिदेशक खिलाड़ियों से मिलकर काफी प्रसन्न हुए एवं खिलाड़ियों के सभी सवालों का सलीके से जवाब दिया ।

खिलाड़ियों से बातचीत के क्रम में उनके पसंदीदा खेल,उनकी पढ़ाई- लिखाई ,उनकी यहां उनके अभिभावकों का रोल एवं समाज की भूमिका के बारे में खुलकर चर्चा किया। उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की खेल सुविधाएं एवं संस्था को देखकर आश्चर्य प्रकट किया और कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी जैसी संस्था प्रतिभावान बच्चियों को आगे बढ़ाने में अपनी पूरी ताकत एवं सामर्थ्य के साथ खड़ी है।

वे एकेडमी में लगभग 2 घंटे तक रहे और खिलाड़ियों से रूबरू हुए ।एकेडमी का मेनू चार्ट ,निवास की व्यवस्था, शौचालय की साफ सफाई ,प्रांगण की साफ -सफाई ,खेल मैदान एवं उपलब्ध सभी उपकरणों को देखकर संतोष प्रकट किया एवं इस तरह का कार्य करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक संजय पाठक की भूरी- भूरी प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में बिहार के लिए कई ओलंपिक एथलीट पैदा करना है इसके लिए सरकार एक रोडमैप तैयार कर रही है और आने वाले समय में निश्चित रूप से बिहार भारत के खेल जगत में उत्कृष्ट राज्यों की श्रेणी में गिना जाएगा ।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हम लोग खिलाड़ियों के लिए सभी तरह से आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं एवं सरकार उन्हें सचिवालय, पुलिस सेवा में भी नौकरी प्रदान कर रही है ।इस अवसर पर उन्होंने एकेडमी कि स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून,प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक,संरक्षक बसंत कुमार पाठक तथा इस एकेडमी को सहयोग करने वाले उन सभी महानुभावों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी इसी तरह सुदूर क्षेत्रों में प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने में तत्पर रहें सरकार भी आप लोगों के साथ है और आने वाले

 

भविष्य में सरकार से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी ।इस अवसर पर पूनम देवी, वरिष्ठ शिक्षक लाल जी चौधरी, राष्ट्रीय खिलाड़ी अनूप कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील यादव, विश्वकर्मा कुमार सहित मैरवा थाना प्रभारी ,सिवान मुफ्फसिल थाना प्रभारी सहित बिहार राज्य फुटबॉल संघ के महासचिव सैयद इम्तियाज हुसैन,अरुण कुमार पांडे, हरिशंकर यादव ,भोला ठाकुर ,श्यामलाल साह सहित कई खेल प्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

दरौली मे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर रिलायंस कर्मियों ने शपथ ले राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया

हसनपुरा:बुधवार की शाम को दूध लाने घर से निकले युवक की गुरुवार के सुबह मिला डेड बॉडी

नए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार,सभी ने किया स्वागत

दो हजार से अधिक बिजली बिल बकायेदार 100 उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा

खैरटिया में किसानों को दी गई बीज ग्राम का प्रशिक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!