भगवान से बड़ा भगवान का नाम होता है : शशिप्रभा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भगवान से बड़ा भगवान का नाम होता है । हरि नाम सुमिरन मात्र से जीवन के हर पापों से मुक्त हो मनुष्य मोक्ष को प्राप्त होता है । उक्त बातें प्रखंड के जलालपुर में ढुनमुन बाबा के आश्रम पर आयोजित श्री मारुतिनंदन महायज्ञ में श्रीराम कथा सुनाते हुए कथा प्रवक्ता सुश्री शशिप्रभा ने कही।
उन्होंने कहा कि मद में चूर रावण भी मृत्यु के समय श्री राम के नाम लेने मात्र से जीवन के पापों से मुक्त हो मोक्ष को प्राप्त हुआ। सुश्री शशि प्रभा ने कहा कि भगवान के नाम मे भगवान से भी अधिक शक्ति होती है तभी तो राम का नाम लिख देने मात्र से समुद्र के पानी मे पथ्थर तैरने लगे और मिलो लम्बी सेतु सीसीसी तैयार हो गई।
वही भगवान शिव भी राम नाम का स्मरण कर ही काशी में भक्तों को मोक्ष प्रदान करते हैं। वंही शशिप्रभा जी द्वारा गाए भजन हे कृष्ण, गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण बासुदेवा पर उपस्थित भक्त झूम उठे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह करसघाट मुखिया एवं जद यू के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुँवर द्वारा कथा प्रवक्ता सुश्री शशिप्रभा जी को अंगवस्त्र से समान्नित कर और दिप प्रज्वलित कर किया गया।
वही मुख्य अतिथि मुन्ना कुँवर को स्थानीय मुखिया गुड्डू सिंह द्वारा अंगवस्त्र दे समान्नित किया गया। कार्यक्रम में शेर मुखिया वीरेंद्र कुमार,डुमरिया मुखिया सुभाष यादव,बुंचेया मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, अमरपुरा मुखिया प्रतिनिधि मुनमुन तिवारी,महम्मदपुर मुखिया प्रतिनिधि विनय प्रसाद,पूर्व मुखिया रामाशंकर शर्मा,नंदजी प्रसाद,आश्रम के महंथ धुनमुन बाबा सहित हजारों भक्त उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
27 वर्षीय युवक टीबी जैसी बीमारी को मात देकर बना चैंपियन
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन
बीजेपी नेताओं ने चार राज्यों में जीत पर मनाया जश्न
मशरक सरपंच संघ प्रतिनिधि ने बिहार सरकार पंचायती राज मंत्री को मांगों का सौंपा ज्ञापन