नेहरू युवा केंद्र सिवान के द्वारा करियर मार्गदर्शन और करियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजित
नेहरू युवा विकास समिति के द्वारा कृष्णपाली ग्राम पंचायत के बेलसुई मोड़, बलिया दरौली में आयोजित किया
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार ‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला, मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोन के पूर्व प्रधानाध्यापक विश्वप्रकाश वर्मा शिक्षक अनुज उपाध्याय, अभिमन्यु कुशवाहा, खेल प्रशिक्षक सुजीत कुमार व समाजसेवी विंध्याचल राय तथा नंद कुमार ओझा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। जनसेवक जयनंदन सिंह ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया वही एन वाई वी प्रीति सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
आगत अतिथियों के स्वागत में सत्या पांडे व मुस्कान पांडे ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। कार्तिक सिंगला ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को व्यक्तित्व विशेषताओं और उनके संचार कौशल को बढ़ाकर विभिन्न व्यवसायों के लिए उनके आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक पृष्ठभूमि के साथ तैयार करना है।
मुख्य अतिथि विश्वप्रकाश वर्मा ने बताया की स्थाई कौशल विकास के लिए युवाओं के आकांक्षा का पता लगाना महत्वपूर्ण है ताकि सामाजिक आर्थिक- समावेशन के लिए रोजगार के सम्मानजनक अवसर तक आसानी से उनकी पहुंच सुनिश्चित हो सके। शिक्षक अनुज उपाध्याय ने बताया कि युवाओं को आजीविका के प्रति जागरूक करके ही अच्छे जीवन निर्वाह का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है जिससे समाज व राष्ट्र का विकास संभव हो सकेगा।
समाजसेवी विंध्याचल राय ने युवाओं में कौशल विकास कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने एवं आकांक्षाओं का सृजन करने पर बल दिया। नंद कुमार ओझा का मानना था कि युवाओं के क्षमता का संवर्धन कर उसे विकास प्रक्रिया से जोड़ दिया जाए तो किसी भी देश के आर्थिक विकास की रफ्तार तेज हो सकती है। शिक्षक बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कठिन परिश्रम और सही दिशा यही जीवन में सफलता दिला सकती है।
खेल प्रशिक्षक सुजीत कुमार ने युवाओं को बताया कि आपके सामने दो रास्ते हैं आप वह करना चाहते हैं जो आप हैं और आप वह करने जा रहे हैं जो दुनिया आपसे करना चाहती हैं। काउंसलिंग में आए बीटेक के छात्र सुबोध पांडे ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि हम अपने अभिभावकों से सच नहीं बोल पाते जिससे हम ऐसे कंपटीशन में फंस जाते हैं जिसमें हम हारने जा रहे हैं। शिक्षक अभिमन्यु कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा युवा- युवतियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक परीक्षा देकर घर बैठे युवक युवती सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़े
कौन हैं डिप्टी सीएम केशव मौर्य का किला ढहाने वाली पल्लवी पटेल?
अमनौर के विभिन्न पंचायतों में 45 बिजली बकायेदारों का कनेक्शन कटा
नवजोत सिंह सिद्धू को हराने वाली पंजाब की ‘पैड वुमन’ है जीवन ज्योत कौर.
पिता मुख्तार अंसारी का आशीर्वाद लेने बांदा जेल जाएंगे अब्बास अंसारी.