मंदिर के वार्षिकोत्सव पर 24 घण्टा के अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के एचआर कॉलेज रोड अवस्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव पर 24 घण्टा का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है।
अष्टयाम को लेकर शुक्रवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।हाथी घोड़ा रथ गाजे बाजे के साथ लाल पीले परिधानों में सुसज्जित सैकड़ो महिलाओ पुरुषो ने कलश यात्रा में शामिल हुए।इस कलश यात्रा में सीता राम के साथ शिव गणों के झांकी भी निकाली गई थी।
श्रद्धालु भक्त हाथों में पताखा लिए जय श्री राम,जय हनुमान,हर हर महादेव का जय जय जय कारा कर रहे थे।सभी सर पर कलश लिए अमनौर बाजार से चलकर मंगलबजार होते हुए पर्यटक स्थल पूर्वरी पोखरा पहुँचे।
जहाँ आचार्य देवेंद्र दुबे ने अपने मंत्रों उच्चारण से जलभरी कराई।इसके पश्चात हरे कृष्णा हरे राम का हरि कृतन प्रारम्भ हुआ।अष्टयाम समाप्ति के बाद राम विवाह व कृतन का सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है।इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, पूर्व मुखिया बिजय कुमार विधार्थी,नवल किशोर पंडित,बांकेलाल कुशवाहा,पिन्टू कुमार,बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश कुमार महतो,समेत सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।
यह भी पढ़े
पिता मुख्तार अंसारी का आशीर्वाद लेने बांदा जेल जाएंगे अब्बास अंसारी.
कांग्रेस राज्यसभा में विपक्ष का दर्जा खो सकती है,कैसे?
यूपी में सपा की हार से आहत युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
पारम्परिक फगुआ गायन से गूंजा एकमा का माधोपुर गांव