Breaking

नवजोत सिंह सिद्धू को हराने वाली पंजाब की ‘पैड वुमन’ है जीवन ज्योत कौर.

नवजोत सिंह सिद्धू को हराने वाली पंजाब की ‘पैड वुमन’ है जीवन ज्योत कौर.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी के सिर फोड़ा हार का ठीकरा.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अमृतसर पूर्वी से पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम मजीठिया को हराने वाली आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर समाज सेविका हैं। वह श्री हेमकुंट एजुकेशन सोसायटी की संस्थापक हैं और इस संस्था के जरिये जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा मुहैया करवा रही हैं। इतना ही नहीं, उन्हें पंजाब की ‘पैड वुमन’ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह महिलाओं को फ्री में सैनिटरी पैड बांटती हैं। साथ ही, प्लास्टिक सैनेटरी पैड  इस्तेमाल करने पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में महिलाओं को जागरूक भी करती हैं। वह कहती हैं कि महिलाओं को शिक्षित करना उनका लक्ष्य है।

जीवन ज्योत कौर ने एक स्विस कंपनी के साथ करार भी कर रखा है। इसी कंपनी की मदद से वह ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में सैनेटरी पैड देती हैं। वह एजुकेशन सोसायटी के तहत वह जरूरतमंद बच्चों के कल्याण के लिए भी काम कर रही हैं। संस्था का मुख्य लक्ष्य – साक्षरता और शिक्षा, स्वास्थ्य, स्लम-पुनर्वास, व्यावसायिक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कई अन्य सामाजिक कारणों के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम करना है।

जीवन ज्योत कौर आम आदमी पार्टी के साथ वह शुरू से ही काम कर रही थी। उन्हें आप की तरफ से पंजाब का स्पोक्सपर्सन भी नियुक्त किया था। इसके अलावा वह आप की महिला विंग की प्रधान भी हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रखी है।

हलके के लोगों का आभार, जिन्होंने जीत दिलाई : जीवन ज्योत कौर

दोनों धुरंधर नेताओं को हराने के बाद जीवन ज्योत कौर का कहना है कि उन्हें पहले ही उम्मीद थी कि हलका पूर्वी के लोग उन्हें जिताएंगे। विधायक नवजोत सिंह सिद्धू हलके के लोगों से मिले तक नहीं और चुनावों के समय में वह लोगों के बीच आकर काम करने लगे। जनता भलीभांति यह जान चुकी थी। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें जिताकर विधानसभा में भेजा है और उसके लिए वह उनकी आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की उम्मीदों पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगी।

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू का बयान आया है। सिद्धू ने अप्रत्यक्ष रूप से हार का ठीकरा सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी के सिर फोड़ दिया। कहा कि राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित किया था।

चुनाव प्रचार में न जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस बार उनका चुनाव प्रचार के लिए जाना बनता नहीं था। मुख्यमंत्री चेहरे का जाना बनता था। सिद्धू ने कहा कि अगर उन्हें कोई कहता तो वह जरूर जाते। सिद्धू ने कहा, ”राहुल गांधी ने चन्नी को सीएम का चेहरा घोषित किया था, मैंने तब ही चन्नी कह दिया था कि अब तुम्हारी जिम्मेदारी है और हम तुम्हारे सहयोगी है।”

पंजाब कांग्रेस प्रधान ने कहा, ”मैंने आखिर तक सहयोग किया, मेरे हलके में भी चरणजीत सिंह चन्नी आए। कांग्रेस की इस च्वाइस को लोगों ने माना या नहीं, इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। हमारा इरादा व सोच बड़ी है। हमारी सोच स्वार्थ में बंधी नहीं है।”

सिद्धू ने कहा कि क्रिकेट में सौ भी बनाते थे और जीरो पर भी आउट होते थे। हार-जीत का तो कोई मसला ही नहीं है। पंजाब कैसे जीतना यह मसला है। इसका एक माडल है और उस पर हम सभी खड़े हैं। बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू सीएम फेस बनने के लिए आतुर थे, लेकिन राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित कर दिया था।

यह पूछे जाने पर कि बेअदबी मामलों में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सिद्धू ने कहा कि कौन कहता है कि बेअदबी की सजा नहीं मिली। जिन्होंने कल के परिणाम देखे हैं क्या उन्हें समझ नहीं आया कि बेअदबी की सजा क्या है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”मैं कांग्रेस में रहते हुए माफिया के खिलाफ लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। आप को लोगों ने पांच साल के लिए भरपूर बहुमत दिया है। कांग्रेस को भी दिया था, पर कांग्रेस उसका फायदा नहीं उठा पाई।”

सिद्धू ने कहा कि लालची, ढोंगी मुख्यमंत्री, जिसकी बादलों से सांझ थी, उससे मैंने लड़ाई लड़ी, उसे उतारा। उनका इशारा कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ था। आप को हमने मौका नहीं देना, लोगों ने उन्हें पांच साल के लिए मौका दिया है। वक्त बताएगा कि आगे आप की परफार्मेस क्या रहती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!