Breaking

मशरक की खबरें ः  सोनौली वालीबाल प्रिमीयर लीग सीजन-3 टूर्नामेंट के फाइनल कप पर सवरी जलालपुर ने जीत की दर्ज

मशरक की खबरें ः  सोनौली वालीबाल प्रिमीयर लीग सीजन-3 टूर्नामेंट के फाइनल कप पर सवरी जलालपुर ने जीत की दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण  (बिहार)

मशरक प्रखंड के सोनौली गांव में आयोजित सोनौली प्रिमीयर लीग सीजन के तीसरे संस्करण का तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सवरी जलालपुर की टीम ने फाइनल मुकाबला 3-1 से जीतकर ट्रॉफी और 5 हजार रुपये का इनाम प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ईनई की टीम उप विजेता रही।उप विजेता टीम को टार्फी और नगद 2500 रूपया दिया गया।

शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेल का उद्घाटन सोनौली पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत इनको उचित मंच प्रदान करने की है।आप सभी खेल को खेल की भावन से खेलें।

खेल में न कोई बड़ा होता है न ही कोई छोटा। इसमें जाति, धर्म कोई मायने नहीं रखता है। खेल में जो जीता वही सिकंदर होता है। आप सभी खेल को रोजगार का साधन बनाएं और उचे स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर गांव का नाम उचा करें। मौके पर शिक्षक इरसाद खां, डॉ इब्राहिम अब्दुल समद खां,राजा खा, राजेश्वर राय,लखन प्रसाद यादव, अदनान खां,वकार खां समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

मशरक में बीमा कंपनी में धोखाधड़ी में कंपनी ने कर्मचारी पर दर्ज करायी प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण  (बिहार)

 

मशरक थाना पुलिस ने बीमा कंपनी में धोखाधड़ी और ग्राहकों को बीमा क्लेम दिलवाने में नाजायज राशी वसूलने की शिकायत से मिलें आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बीमा कंपनी की तरफ से संजीत कुमार पिता राज किशोर सिंह गांव पानापुर निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे इम्पीरियल इन्वेस्टीगेशन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं यह संस्था बीमा कंपनी में अनुसंधान का काम करती है जिसका कार्यालय यादव भवन राम निहोरा राय पथ राजीव नगर पटना में हैं। इसी कार्य के लिए कंपनी ने मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव निवासी चंचल कुमार पिता स्व सत्येन्द्र सिंह को फिल्ड में रखा जिसमें पूरे बिहार में बीमा ग्राहकों से मिलना और कंपनी के निर्देशानुसार कागजात एकत्रित कर कार्यालय में जमा करना हैं उसी दौरान छ महीने की जांच पड़ताल में पाया गया कि चंचल कुमार कार्य के बदलें अनुचित भता उठाता है वही अगस्त 2021 में बीमा कंपनी के तरफ से लिखित शिकायत मिलने लगी वह ग्राहकों का बीमा क्लेम पास करानें के नाम पर नाजायज राशी उठाने लगा। वही ग्राहकों द्वारा लिखित शिकायत भी दर्ज करायी जानें लगी। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक में शराब पी हंगामा कर दो युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण  (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर शराब पी हंगामा मचा रहें दो युवकों को थाना पुलिस गश्ती दल में दारोगा वाल्मिकी प्रसाद यादव ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरूवार की शाम में बताया कि दोनों युवक यदु मोड़ पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे कि गश्ती दल ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों की ब्रेन इथेलाइजर मशीन से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार दोनों में तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ भिखारी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह पिता सर्वदानंद सिंह और भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मसाद गांव निवासी सागर कुमार सिंह पिता अमरनाथ सिंह हैं। गिरफ्तार दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

 

अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे वृद्ध को मारा टक्कर, दोनों घायल सदर छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण  (बिहार)

मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के दलित टोला गांव में शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने पैदल मंदिर से पूजा कर घर जा रही वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार और पैदल वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गये।

घायल की पहचान में बाइक सवार तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव निवासी मोहन महतो का 35 वर्षीय पुत्र दिलीप महतो और वृद्ध महिला मशरक तख्त गांव निवासी शिवनाथ सिंह की 60 वर्षीय पत्नी चम्पा देवी के रूप में हुई। घायल दोनों की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मामला में प्रत्यदर्शियों ने बताया कि युवक कान में मोबाइल हेडफोन लगाकर तेजी से जा रहा था

उसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुजा कर घर जा रही वृद्ध को जोरदार धक्का मार सड़क पर गिर पड़ा जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस गश्ती दल दारोगा वाल्मिकी प्रसाद यादव ने घायलों का हाल चाल जाना और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मदद किए।

यह भी पढ़े

भाजपा को राष्ट्र के इस महान नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई।

सड़क दुर्घटना में हुए घायल युवक की अस्पताल में हुई मौत

22 की उम्र में संन्यासी बने योगी आदित्यनाथ- 26 में लोकसभा सदस्य.

गाजीपुर की सात सीटों पर सपा की जीत, राज्यमंत्री संगीता बलवंत हारी.

नेहरू युवा केंद्र सिवान के द्वारा करियर मार्गदर्शन और करियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजित

मंदिर के वार्षिकोत्सव पर 24 घण्टा के अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!