आंगनबाड़ी सहायिका समेत दो महिलाओं की चाकू गोदकर हत्या.
बड़े भाई ने कुदाल से काटकर छोटे भाई की ली जान.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के गया जिले में छेड़खानी का विरोध करना गया में दो महिलाओं को महंगा पड़ गया. खिजरसराय थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में छेड़खानी की शिकायत लेकर शनिवार को आरोपी के घर पहुंची दोनों महिलाओं की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी है. वहीं आरोपियों ने परिवार के एक अन्य सदस्य को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिन महिलाओं की हत्या हुई है उनमें से एक आंगनबाड़ी सहायिका हैं. दोनों महिलाएं एक ही परिवार से हैं. मृतक महिलाओं की पहचान खिजरसराय के अकौनी गांव निवासी गया पासवान की 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी और मोहित पासवान की 35 वर्षीय पत्नी कुमन देवी के रूप में की गयी है. दोनों महिलाएं आपस में गोतनी हैं.
कुमन देवी आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं एक साथ दो महिलाओं की हत्या से गांव में सन्नाटा पसरा है. दो महिलाओं की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार सुशीला देवी की बहन की बेटी उसके पास रहती थी. शनिवार की सुबह लड़की शौच के लिए अकेली बधार की तरफ गई थी. इसी दौरान गांव के ही मुकेश पासवान नामक शख्स ने उसके साथ छेड़खानी की घटना का अंजाम दिया.
घर पहुंचने के बाद लड़की ने घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी. इसके बाद सुशीला देवी आरोपी मुकेश पासवान के घर पहुंच गयी और हंगामा करने लगी. इसी दौरान देवरानी कुमन देवी भी मौके पर पहुंच गयी और दोनों ने हल्ला करना शुरू कर दिया.
देखते ही देखते मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. आरोपी मुकेश पासवान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान आरोपियों ने दोनों महिलाओं को चाकू मारकर घायल कर दिया. इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे गया पासवान के चचेरे भाई को भी आरोपियों ने चाकू मार दिया.
खून से लथपथ दोनों महिलाओं को इलाज के लिए खिजरसराय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गांव में तनाव को देखते हुए खिजरसराय थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना गांव में कैंप कर रहे हैं.
बिहार में बेगूसराय जिले के चकिया सहायक थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक भाई ने दूसरे भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को इसी विवाद में झड़प हिंसक हो गयी और बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 यारी टोला सिमरिया निवासी शिवनंदन राय के 35 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हत्यारा भाई मोहन अपने हिस्से की जमीन बेच चुका था और अब उसकी नजर छोटे भाई शंभू की जमीन पर थी. आरोपी मोहन छोटे भाई की जमीन पर कब्जा करना चाहता था. इसको लेकर वह अक्सर शंभू के साथ मारपीट भी किया करता था.
परिजनों की मानें तो आरोपी मोहन नशे का आदि हो चुका था. नशे के लिए वह कुछ भी कर सकता था, मोहन की बुरी आदतों से परिवार के लोग परेशान थे, छोटा भाई शंभू मोहन का विरोध करता था. शुक्रवार की रात शंभू घर से कुछ दूर स्थित अपने डेरे पर सोया हुआ था. इसी दौरान आरोपी मोहन ने कुदाल से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहन मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल पुलिस आरोपी मोहन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.