Breaking

बड़हरिया में मनाया गया शाह रमजान चिश्ती का 50वां उर्स पाक

बड़हरिया में मनाया गया शाह रमजान चिश्ती का 50वां उर्स पाक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पट्टी भलुआं स्थित शाह रमजान चिश्ती के मजार पर शुक्रवार को उनके 50वें उर्स पार्क का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार की सुबह शाह रमजान चिश्ती के मजार पर कुल का आयोजन हुआ और कुरान ख्वानी हुई।

उसके बाद चादरपोशी का सिलसिला शुरु हुआ,जो देर शाम के तक चलता रहा। वहीं शुक्रवार की रात तक समां-ए-महफिल का आयोजन हुआ। जिसमें कोलकाता से हजरत सलीम चिश्ती के नेतृत्व में आये रमजान चिश्ती के मुरीदों और कलाकारों ने रातभर नातिया कलाम,मनकतब, सूफियाना कलाम सें शमां बाध दिया।

इस मौके हजरत हाजी सलीम चिश्ती ने बताया कि चिश्तिया सिलसिला आपसी भाईचारे, इंसानियत, मुहब्बत आदि पैगाम देता है। उन्होंने बताया कि दो इंसानियत का पैगाम करने के लिए दो सिलसिले चले-चिश्तिया और वारसी। शाह रमजान चिश्ती इसी सिलेसिले के पहुंचे हुए संत थे।

उन्होंने बताया कि शाह रमजान चिश्ती द्वारा स्थापित आध्यात्मिक केंद्र (हुजर) आज भी कोलकाता के पार्क सर्कस के पास कराया रोड में आबाद है,जहां उनके सैकड़ों मुरीद एकत्रित होते हैं और उनके संदेशों के लोगों में ले जाते है। वहीं प्रतिवर्ष बड़हरिया के पट्टी भलुआं स्थित हजरत शाह रमजान चिश्ती के मजार पर उर्स पाक का आयोजन किया जाता है,जिसमें कोलकाता से दर्जनों मुरीद और अकीदतमंद आते हैं।

इस मौके विश्वजीत दास, मो अब्बास, अभिजीत, बुला घोषाल, छवि घोष,माधव घोषाल सहित अन्य फनकारों ने रातभर सूफियाना कलाम से इलाके को गुलजार कर दिया। इस मौके पर ग्रामीण शमीम अहमद टुन्ना, मंसूर अहमद,दाऊद अहमद, मंजूर अहमद आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी।

यह भी पढ़े

 सीवान के लाल डीएसपी अरूणोदय पांडेय को भ्रष्ट लोक सेवकों को रंगे हाथ पकड़ने पर मिला प्रशस्ति पत्र

क्या भारत में चिकित्सा संबंधी शिक्षा में सुधार की आवश्यकता है?

सांसद ने की हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

भारत में वृद्धाश्रमों और वृद्धों की स्थिति के संबंध में विचार क्या है?

छपरा के गांधी चौक हंगरी ड्रैगन के पास डबल डेकर पुल से सम्बंधित बैठक पटना में हुई

Leave a Reply

error: Content is protected !!