Breaking

बाराबंकी की खबरें :  राष्ट्रीय लोक अदालत  में  सैंकड़ों मामलों का हुआ निष्‍पादन 

बाराबंकी की खबरें :  राष्ट्रीय लोक अदालत  में  सैंकड़ों मामलों का हुआ निष्‍पादन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर  रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक-12.03.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद बाराबंकी में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री रवीन्द्र नाथ दूबे के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र कुमार वर्मा, महामंत्री श्री नरेश कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री जय प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त, आंचलिक प्रबन्धक बैंक आफ इण्डिया, उप महाप्रबन्धक एस0बी0आई बैंक, ए0डी0जे0 प्रथम नित्यानंद श्रीनेत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार समेत सभी न्यायिक अधिकारीगण, बैंकों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य तमाम लोग मौजूद रहे। मंचासीन सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत अपने अपने विचार व्यक्त किये गये। शुभारम्भ कार्यक्रम में मंच का संचालन राजीव महेश्वरम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया।
नोडल अधिकारी श्री अशोक कुमार यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया कि राजस्व, बैंकों, विभिन्न विभागों एवं सिविल कोर्ट बाराबंकी के समस्त न्यायालयों द्वारा समग्र रूप से कुल-1,02,990 मामलों का निस्तारण कर कुल रू-16,10,11,521.00/-अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप में जमा कराया गया।

उक्त निस्तारित मामलों में सिविल कोर्ट बाराबंकी के विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल-4615 वादों का निस्तारण करते हुए कुल-6,03,96,701.00/- धनराशि अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप वसूल किया गया।

प्री-लेटिगेशन स्तर पर राजस्व विभाग, बैंकों, विभिन्न विभागों के कुल-98375 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल-10,06,14,820.00/- धनराशि वसूल किया गया।

जनपद न्यायाधीश श्री रवीन्द्र कुमार दूबे द्वारा कुल 08 वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्री दुर्ग नरायन सिंह द्वारा 49 मामलों का निस्तारण किया गया तथा 30 जोड़ांे को एक साथ बिदा किया गया। अन्य अपर जिला एवं सत्र न्यायालयों द्वारा 104 मुकदमों का निस्तारण किया गया। अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय प्रथम द्वारा 46 एवं द्वितीय द्वारा 48 मामलों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना प्रतिकर के कुल 74 वादों का निस्तारण करते हुए धनराशि रू-2,30,70,000.00 प्रतिकर के रूप में दिलाया गया। स्थाई लोक अदालत द्वारा 05 वादों का निस्तारण किया गया।

न्यायिक दण्डाधिकारियों द्वारा कुल-4213 मामलों को निस्तारित करते हुए धनराशि रू0-10,09,550.00 अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया।

दीवानी न्यायालयों द्वारा 126 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें 96 उत्तराधिकार वादों को निस्तारित करते हुए रू0-29492461.00 के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया।

पूर्ण कालिक सचिव संजय कुमार षष्ठम द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों से कुल-33089 वादों का निस्तारण किया गया। जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 1275 एन0पी0ए0 खातों का निस्तारण करते हुए रू0-8,74,84,056.00 रू0 वसूल किये गये। आर्यावर्त बैंक द्वारा सर्वाधिक 838 मामलों का निस्तारण किया गया। बैंक आफ इण्डिया द्वारा 89 मामले व भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 132 मामलों निस्तारित किया गया। विघुत विभाग द्वारा कुल 535 मामलों का निस्तारण, नगर पालिका द्वारा 16 मामलों का, स्टाम्प आयुक्त कार्यालय द्वारा-03 मामले, दूर संचार विभाग द्वारा-26 मामलों का, जिला उघान विभाग द्वारा-03, सी0डी0ओ0 कार्यालय के मनरेगा अनुभाग द्वारा 42291 मामलों, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा 03, भूमि आज्ञप्ति अधिकारी द्वारा 04 मामले का, पशुपालन विभाग द्वारा 1420 मामले, उपभोक्ता फोरम द्वारा 07 मामलों, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 962 , मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 18530, पी0डब्लू0डी0 विभाग द्वारा 07, वाणिज्य कर द्वारा 159 का निस्तारण किया गया।

जनपद न्यायाधीश श्री रवीन्द्र नाथ दूबे ने सभी लोगों को लोक अदालत में अपनी अपनी सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लोक अदालत की सफलता हेतु बधाई दी

 

 

कीचड़ व कीड़ों से बजबजाती नालियाँ उठती दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

कीचड़ से लबरेज़ नालियाँ बजबजा रहे कीड़े उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीवन नारकीय बना हुआ है जो शासन की सफाई व्यवस्था पर सवालिया निसान लगा रहे हैं ।

एक ओर सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा करके गांवों की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वहीं ग्राम पंचायत अरियामऊ में तैनात सफाई कर्मी के द्वारा विगत कई वर्षों से गांव में बनी नालियों की सफाई नहीं की गई है जिसके कारण नालियां कीचड़ व कीड़ों लवरेज होकर गंदे पानी से बजबजा रही हैं नालियों से उठने वाली बदबू से ग्रामीणो का जीवन नारकीय बना हुआ है । गंदगी व दुर्गन्ध से परेशान ग्रामीण खुद सफाई करते हुए दिखे ।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की सफाई को लेकर उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया परंतु इसके बावजूद दो साल बीत गए तब से नाली की सफाई नहीं की गई है नाली की दुर्गंध के चलते पानी में कीड़े पड़ गए हैं वही ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी कभी भी गांव की ओर सफाई करने के लिए अपना रुख नहीं करता है यदि समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो गांव में सफाई संक्रामक बीमारियां फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है ।

 

 

 

पुलिस ने जमुना प्रसाद हत्याकांड का किया सफल अनावरण

हत्या करने वाले भाई भतीजे समेत आठ अभियुक्त हुए गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

स्वाट टीम व थाना दरियाबाद पुलिस ने जमुना प्रसाद हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, करते हुए हत्या करने वाले भाई एवं भतीजे सहित 08 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है ।

विदित हो कि फरवरी को रघुराज पुत्र स्व0 रामचेले निवासी ग्राम मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी द्वारा अपने छोटे भाई जमुना प्रसाद की गायब होने के सम्बन्ध में थाना दरियाबाद पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। 18. फरवरी 2022 को वादी उपरोक्त ने थाना दरियाबाद पर तहरीर दी कि उसके छोटे भाई जमुना प्रसाद का अपहरण दुर्गेश कुमार आदि द्वारा कर लिया गया है। इसके आधार पर थाना दरियाबाद पर धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया और 20. फरवरी 2022 को जमुना प्रसाद का शव गांव रहिमापुर स्थित खेत मिला।

घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 12. मार्च .2022 को हत्या की घटना में संलिप्त 08 अभियुक्त. रघुराज पुत्र रामचेले निवासी मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . हरिबक्श उर्फ उपदेश पुत्र रघुराज निवासी मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . राजेश पुत्र रघुराज निवासी मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, प्रमोद कुमार पुत्र भारतराम निवासी नोहरेपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . पूर्णमासी पुत्र माधवराम निवासी मेडई का पुरवा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . मुन्ना उर्फ शुभम् पुत्र विश्राम निवासी लखनिया क्यामपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . मनीष कुमार उर्फ मल्ले पुत्र केशनलाल निवासी मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी, कोयला उर्फ संजू पत्नी मनीष कुमार उर्फ मल्ले निवासी मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे व निशांदेही से आलाकत्ल ईट का अद्धा, तेजाब बोतल, कपड़े, मृतक का आधार कार्ड बरामद किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि रघुराज अपने विरोधी दुर्गेश कुमार आदि को फंसाने के लिए अपने भाई जमुना प्रसाद को गायब कर अपनी भतीजी ग्राम मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ के यहां छुपा दिया और इस सम्बन्ध में विरोधियों के विरूद्ध अपहरण का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जब लगभग एक सप्ताह हो गया तो जमुना प्रसाद द्वारा घर जाने एवं पुलिस को सारी बातें बताने के सम्बन्ध में कहा गया। इस पर अभियुक्त रघुराज ने अपने भतीजे व अन्य साथियों के साथ जमुना प्रसाद की -18. फरवरी .2022 को हत्या कर दी। शव पहचान में न आये इसलिए तेजाब से चेहरे को जला दिया तथा बाल पुरवा नहर के पास जंगल में छिपा दिया, इसके बाद दूसरे दिन शव को वहां से लाकर ग्राम रहिमापुर स्थित खेत में डाल दिया।

 

 

स्टूडियो में लगी आग से लाखों का नुकसान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

टिकैतनगर,बाराबंकी –  स्टूडियो संचालक की बंद दुकान में गुरुवार की रात भीषण आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक रुदौली तहसील क्षेत्र के पटरंगा मंडी में स्थित यादव फ़ोटो स्टूडियो में अचानक भीषण आग लग गई जिससे दुकान में फर्नीचर, फ़ोटो कॉपी मशीन,कैमरा,इनवर्टर,कंप्यूटर सहित अन्य लाखों का सामान जलकर खाक हो गया दुकान में आग तब लगी जब दुकान संचालक सुनील यादव निवासी पालपुर दुकान बंद कर घर जा चुके थे तभी लगभग 8 बजे के बाद दुकान से धुआं निकलता देख आस पास के लोगों ने घटना की सूचना दुकान मालिक को दी जिसके बाद सुनील ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी जब तक अग्निशमन वाहन पहुंच पाता पास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया घटना की जानकारी देते हुए पटरंगा थाना के दरोगा जितेंद्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है

 

 

 

सड़क हादसे में युवक को मौत दूसरे की हालत गंभीर

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है दुकान बंद कर घर वापस जा रहे दोनों भाई। मोटरसाइकिल नाले में घुसी।
मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिलवल चौराहा माही हांडा एजेंसी के सामने का है। जहा पर शिवम व शिवा पुत्र रामविलास निवासी लखौरा बीती रात दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी भिलवल के पास पहुचते ही उल्टा साइड से एक तेज रफ्तार एक कार आ रही थी। उसी से बचने के चक्कर मे अनियांत्रिक होकर एनएचएआई द्वारा बनाये गए खुले पड़े नाले में गिर गए जिससे शिवम की मौके पर मौत हो गई वही शिवा वर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

 

शारदा सहायक नहर में मिला अज्ञात शव

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज,बाराबंकी। शारदा सहायक नहर में उतराता मिला युवक का शव सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही अज्ञात शव की शिनाख्त जारी।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अचाका पूर गांव के पास शारदा सहायक नहर के पुल में एक अज्ञात शव दिखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लोनी कटरा पुलिस ने हल्का एसआई इंद्रपाल सिंह व सिपाही अब्दुल सलाम ने कड़ी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकला कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव की शिनाख्त जारी।
थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव मिला है आसपास के सभी थानों पर सूचित कर दिया गया है फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

 

 

राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प के तहत छात्रों ने किया सफाई

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी * सीता देवी पी.जी.कालेज पारिजातधाम बरौलिया बाराबंकी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत चौथे दिन प्रथम सत्र में गोद ग्राम सिरौलीगौसपुर में जाकर स्वयं सेवक/सेविकाओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत मलिन ग्राम पंचायत भवन की साफ सफाई की गई।

बौद्धिक सत्र में स्वयं सेवक
और सेविकाओं द्वारा रामनगर से आये हुए पत्रकार बन्धुओं से नव भारत निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व व सामाजिक उद्देश्यों पर परिचर्चा की गई ।।
विशेष रूप से राष्ट्रीय एकता एवं सामूहिकता पर अधिक बल दिया गया।साथ ही महाविद्यालय से आये राजनीति विभाग के सहायक आचार्य श्री बृजेंद्र यादव द्वारा राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला गया।सप्त दिवसीय शिविर में आज कार्यक्रमाधिकारी – डा.प्रत्यूष कुमार , रमाकांत यादव, बृजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

14 मार्च को होने वाली प्रतियोगिता को हुई बैठक में सफल बनाने की बनी रणनीति

बड़हरिया में मनाया गया शाह रमजान चिश्ती का 50वां उर्स पाक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण 

Leave a Reply

error: Content is protected !!