बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी, पिछले 18 दिनों में दूसरी बार किया गया सर्च
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
बिहार के कई जेलों में एक बार फिर से रविवार अहले सुबह छापेमारी की गई. होली से पहले कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जेलों को सर्च किया गया. छापेमारी के दौरान जेल से आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना है. पिछले 18 दिनों में प्रदेश में दूसरी बार जेलों में छापेमारी की गई. इससे पहले 24 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न जेलों में सर्च अभियान चलाया गया था.
सारण सारण मंडल कारा में एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, इस दौरान जेल से 50 ग्राम गांजा, एक मोबाइल और कैंची बरामद की गई. एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर ये कार्रवाई की गई.शिवहर जिले में जिलाधिकारी सज्जन आर के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई. लेकिन किसी भी वार्ड से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया. छापेमारी अभियान में 60 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को लगाया गया था. वहीं एसडीएम ने जेल की व्यवस्था को लेकर जेल अधीक्षक की सराहना की.खगड़िया मंडल कारा खगड़िया में भी प्रशासन ने छापेमारी की.
शिवहर एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी छापेमारी टीम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने की. छापेमारी के दौरान पुरुष और महिला वार्डों की तलाशी ली गई. हालांकि, किसी भी वार्ड से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई. एसडीएम ने जेल अधीक्षक को कारा की व्यवस्था को लेकर उनके कार्यों को सराहा और आगे भी इसी व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया.
शिवहर मंडल कारा में नहीं मिला आपत्तिजनक सामान छापेमारी में शिवहर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी कटसरी और कार्यपालक दंडाधिकारी लाल देवराम शामिल थे. जेल की तलाशी को लेकर 60 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. हालांकि, कारा में किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई. वहीं जेल में बागवानी और साफ-सफाई की व्यवस्था देख कर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने खुशी जाहिर की.
यह भी पढे
सिधवलिया की खबरें : रेलवे स्टेशन के पास शराब पीकर शोर मचा रहे शराबी गिरफ्तार
बाराबंकी की खबरें : राष्ट्रीय लोक अदालत में सैंकड़ों मामलों का हुआ निष्पादन
14 मार्च को होने वाली प्रतियोगिता को हुई बैठक में सफल बनाने की बनी रणनीति
बड़हरिया में मनाया गया शाह रमजान चिश्ती का 50वां उर्स पाक