आंधी-तूफान एवं चक्रवाती तूफान जैसी आपदा से बचाव के बारे में बच्चों को दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को आंधी-तूफान एवं चक्रवाती तूफान जैसी आपदा से बचाव के बारे में बच्चों को बताया गया।
प्राथमिक विद्यालय मझवलिया में शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि सामान्य तौर पर लोग आंधी और तूफान को एक समझ लेते हैं।परंतु वास्तव में ऐसा नहीं है।
आंधी और तूफान में अंतर
श्री सिंह ने बच्चों को बताया कि आंधी का तूफान की तरह कोई केंद्र नहीं होता है।हल्की-फुल्की बूंदाबांदी,गड़गडाहट और बिजली की चमक के साथ चलने वाली गर्म तेज हवाओं को आंधी कहते हैं।जबकि तूफान तेज हवा और बारिश के साथ गोल-गोल घूमता हुआ काफी बड़े इलाके में फैला होता है।समुद्र के आसपास तो यह सौ से हजार किमी तक फैला होता है।
आंधी-तूफान के कारण बिहार के लगभग प्रत्येक जिले में व्यापक जानमाल की हानि होती है।बवंडर और चक्रवाती तूफान बहुत ही नुकसान पहुँचाता है।
बचाव के उपाय
शिक्षक राकेश ने बच्चों को इससे बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाला तीन-चार माह इस आपदा का समय है।ऐसे में हमें आंधी तूफान के समय
घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखना चाहिए और बिजली बंद कर देनी चाहिए
बिजली के खंभे,पेड़,क्षतिग्रस्त भवन आदि से दूर रहना चाहिए।
जहाँ तक संभव हो घर के भूतल पर रहना चाहिए।जब तक आंधी तूफान शांत ना हो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
रेडियो, टीवी,अखबार आदि में सरकार द्वारा प्रसारित खबर पर भरोसा करना चाहिए और किसी भी प्रकार के अफवाह से बचना चाहिए।
एस्बेस्टस एवं टिन की चादरों से बने मकान को एक-दो तरफ ढ़ाल की अपेक्षा चारों तरफ ढ़ाल रखना चाहिए और इसे यू आकार के नट-बोल्ट कस कर रखना चाहिए।
मौके पर मुखिया ज्ञान्ती देवी,प्रतिनिधि विनोद सिंह,प्रधानाचार्य वेद प्रकाश अमन,सचिव चिंता देवी,शिक्षक मंजू कुमारी देवी,योगेन्द्र प्रसाद राम,पूनम कुमारी, इंदू कुमारी सहित सभी छात्र मौजूद थे।
यह भी पढे
सिधवलिया की खबरें : रेलवे स्टेशन के पास शराब पीकर शोर मचा रहे शराबी गिरफ्तार
बाराबंकी की खबरें : राष्ट्रीय लोक अदालत में सैंकड़ों मामलों का हुआ निष्पादन
14 मार्च को होने वाली प्रतियोगिता को हुई बैठक में सफल बनाने की बनी रणनीति
बड़हरिया में मनाया गया शाह रमजान चिश्ती का 50वां उर्स पाक