Raghunathpur: भारी मात्रा में गांजा व स्मैक के साथ एक गिरफ्तार‚ वर्षो से चल रहा था गांजा का कारोबार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर के लम्बी छुट्टी पर चले जाने के बाद थाना क्षेत्र में लगातार गश्ती के दम पर अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ कर जेल भेजकर थानाक्षेत्र को शांत रखने में अच्छी भूमिका निभाते दिख रहे हैं थानाध्यक्ष दयानंद ओझा.
इसी कड़ी में वर्षो/दसको से चल रहे गांजा व स्मैक के धंधे पर शनिवार की शाम को करारी चोट मारते हुए थानाध्यक्ष ओझा ने करीब दो किलो गांजा व करीब 80 ग्राम स्मैक पावडर के साथ एक कारोबारी मुन्ना तिवारी को गिरफ्तार कर रविवार की सुबह जेल भेज दिया ।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दयानंद ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर निवासी मुन्ना तिवारी के घर में रखे अलमारी से गांजा व स्मैक का पुड़िया बनाकर रखे पाया गया.
गाजा का वजन दो किलोग्राम तथा एक सौ पुड़िया से 0.79 ग्राम मिले स्मैक को बरामद कर थानाकाण्ड संख्या-50/22 दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
जोगीरा सा.. रा.. रा.. बा त सब बा..
जाप नेता के प्रयास से चालू हुआ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्
माँ वैष्णो सेवा सदन ने मोरा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर