मशरक की खबरें ः प्रखंड कार्यालय परिसर में अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित शिव मंदिर के प्रांगण में जगत कल्याण के उद्देश्य से आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शनिवार को विधिवत भव्य आरती और हवन पूजन कर समापन किया गया। आचार्य लक्ष्मण जी महाराज, कान्हा जी महाराज ने मंत्रोच्चार व हवन पूजन कराकर भव्य आरती से समापन कराया जिसमें यजमान प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, धर्म पत्नी रूबी देवी एवं सेवानिवृत्त सीओ ललित कुमार सिंह, धर्म पत्नी शशी प्रभा देवी ने पूरे विधि विधान को सम्पन्न किया।
आचार्य कान्हा जी महाराज ने बताया कि अराध्य देव श्री राम के नाम से पत्थर भी तैर गये।इस कलयुग में सिर्फ राम नाम के भजने से सारे पाप कट जाते हैं।पूर्णाहुति के बाद भव्य भण्डारा आयोजित हुई।पूर्णाहुति के उपरान्त विभिन्न गांवों से आए कलाकार व व्यास एक से बढ़के एक भजन,स्तुति प्रस्तुत की।भव्य भण्डारा देर शाम तक चलता रहा।
श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए आचार्य लक्ष्मण जी महाराज ने कहा कि श्री राम ही पूर्ण बाकी सब अपूर्ण हैं।मन को शांति,मानव कल्याण व उद्धार राम के शरणों में जाने के बाद ही मिलती हैं।
मौके पर सेवानिवृत्त सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह,बीडीसी संजय सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका दादी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के गोला रोड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के स्थानीय सेवा केंद्र पर शिव महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ध्वाजारोहण में भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी जी की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम भी रखा गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी भ्राता राजेश कुमार और संस्थान की मढ़ौरा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आराधना बहन ने सैकड़ो ब्रह्माकुमार भाई बहनों के बीच दादी जी के तैल चित्र पर श्रध्दांजलि अर्पित किया और दादी के आध्यात्मिक और तपस्वी जीवन से सीखने की प्रेरणा ली गई।विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने हेतू योग साधना प्रारंभ कर सत्संग के बाद दादी जी की याद में परमात्मा को भोग स्वीकार कराया गया। तत्पश्चात दो मिनट मौन रखकर दादी जी को श्रद्घाजंलि अर्पित की गई । इस अवसर पर दीदी ने दादी के बारे मे बताया कि दादी विश्व के 135 देशों में संचालित सात हजार से भी अधिक सेवाकेंद्रों की हेड होने के बावजूद भी हमेशा निश्चिंत रहती थी। छोटे- बड़े सब को दादी के द्वारा स्वतंत्रता प्रदान की गई थी लेकिन दादी का कहना था कि जो भी कार्य करो मर्यादा के अंदर रहकर करना है अगर किसी के द्वारा किसी नियम मर्यादा का उल्लंघन किया जाता था तो दादी जी उनको बहुत प्यार से समझाते थे और अगली बार गलती नहीं करने की सख्त हिदायत भी देते थे, इस प्रकार दादी लाॅ और लव का बैलेंस रख कर के सब को आगे बढ़ाती थी। दादी के जीवन की प्रमुख धारणाएं थी- अपने को निमित्त समझना, निर्मल वाणी रखना और निर्माण भाव से आगे बढ़ना और बढ़ाना। मौके पर काशी प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
मशरक थाना परिसर में लगा जनता दरबार,4 मामलों का हुआ निष्पादन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 6 नए मामले आए । इसमें 2 मामले का निष्पादन किया गया। वही पहले से लंबित मामलों में 2 का निष्पादन कर दिया गया। वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद मामले में अंचल निरीक्षक महेंद्र राम एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा लक्ष्मण प्रसाद ने सुनवाई की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांवों में भूमी संबधी विवादों के निपटारे के लिए हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है वही अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने बताया कि शनिवार को आयोजित जनता दरबार में नये 6 मामले। सीओ के जनता दरबार में आया 6 मामला आए जिसमें 2 का निष्पादन कर दिया गया वही पहले से लंबित मामलों में 2 का निष्पादन किया गया वही बाकी बचें मामलों को जांच पड़ताल के लिए रखा गया है।
यह भी पढ़े
सांसद चिराग पासवान के मलमलिया चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया
भारत को विकसित देश बनाने मे रिसर्च एवं इनोवैशन की अहम भूमिका होगी –केंद्रीय मंत्री आर के सिंह.
होली के पहले पुलिस ने चलाया अभियान‚ घर से बरामद किया 402 पीस आफिसर चवायास का फ्रूटी
Raghunathpur: भारी मात्रा में गांजा व स्मैक के साथ एक गिरफ्तार‚ वर्षो से चल रहा था गांजा का कारोबार