विजयीपुर में अनुमंडलिय पत्रकार संघ की बैठक व होली मिलन समारोह

विजयीपुर में अनुमंडलिय पत्रकार संघ की बैठक व होली मिलन समारोह बैठक में चर्चा के बाद एक दुसरे को आबीर लगा हाेली की दी बधाई  वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियां “विषय पर एक संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन श्री नारद मीडिया ब्यूरो गोपालगंज : बिहार प्रेस मेन्स यूनियन का अनुमंडलिय सम्मेलन सह होली मिलन समारोह रविवार को विजयीपुर प्रखंड के मुसहरी बाजार के जाग्रीति पब्लीक स्कूल में आयोजित किया गया। इस मौके पर ‘वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियां “विषय पर एक संगोष्ठी पर चर्चा की गई। सम्मेलन का उद्घाटन अनुमंडलिय अध्यक्ष बागेश्वरी नाथ तिवारी ने किया। संचालन डॉ सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों से भरे सभागार में 5 घंटे तक चले विचार गोष्ठी में आजादी के समय पत्रकारिता की स्थिति से लेकर भारत के 200 साल के पत्रकारिता के इतिहास पर अपने विचारों को रखते हुए वक्ताओं ने माना कि पत्रकारिता कल भी जोखिम भरी थी और आज भी जोखिम भरी है। पत्रकारिता पर सत्ता का दबाव कल भी था और आज भी है। कुछ लोग हर समय और काल में पत्रकारिता को अपने अनुसार परिभाषित करने या संचालित करने की कोशिश की है लेकिन हर दौड़ में कुछ पत्रकारों ने अपनी साख बचाने के लिए सत्ता में बैठे शीर्ष से कभी समझौता नहीं किया। कुछ लोगों ने माना कि 5 से 10 साल के बीच यदि आज की पत्रकारिता अपने स्वरुप को नहीं बदला तो पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी। ऐसे में पत्रकारिता की साख को बचाने के लिए भी जन समस्याओं से जुड़े रहने की आवश्यकता है। सम्मेलन के द्वितीय सत्र में होली मिलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल के पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस मौके पर फिल्म अभिनेता व भोजपुरी लोक गायक नगेंद्र उजाला ने होली गीत से समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों ने पौधे भी लगाए। मौके पर राजेंद्र द्विवेदी, सुरेश राय, जनार्दन ओझा निराला, देवेंद्र मणि तिवारी, सुदिष्ट शर्मा, अजय त्रिपाठी, अजय पांडेय, अश्वनी तिवारी, गुड्डू राय, विजय कुमार, अरविंद सिंह, सुनील गुप्ता, प्रभात मणि त्रिपाठी, दिनेश मिश्र, सतीश द्विवेदी, अनुराग प्रभाकर राय, भीम सिंह, धनंजय प्रताप सिंह, रजत मिश्र, राजेश द्विवेदी, डब्लू तिवारी, प्रदीप, प्रदीप कुमार सहित अनुमंडल के सभी पत्रकार मौजूद रहे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!