Breaking

आपसी विवाद के मारपीट में मां पुत्र घायल घर तोड़कर बेटी की शादी के लिए रखे गहने और साढ़े तीन लाख लूटे प्राथमिकी दर्ज

आपसी विवाद के मारपीट में मां पुत्र घायल घर तोड़कर बेटी की शादी के लिए रखे गहने और साढ़े तीन लाख लूटे प्राथमिकी दर्ज
युवक की कनपट्टी पर कट्टा भिड़ाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर ⁄भेल्दी‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपूरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में मां और पुत्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। साथ ही महिला के मंगलसूत्र छीन ली गई तथा घर में घुसकर बेटी की शादी के लिए रखे गहने और साढ़े तीन लाख रुपये नगद लूट ली गई। घायलों में अनिल कुमार की पत्नी नीलू देवी और पुत्र अनीश कुमार शामिल है।

दोनों का इलाज गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।इस मामले में घायल नीलू देवी ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया।जिसमें रणधीर कुमार विकी कुमार रवि कुमार कन्हैया कुमार पांचू कुमार बिंदु देवी दिव्या कुमारी ज्ञानती देवी सोहन राय की पत्नी जगन्नाथ राय की पत्नी रेनू देवी रोहित कुमार श्री भगवान राय को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा कि मेरे पुत्र बाइक से आ रहा था। तभी उक्त लोगों ने कनपटी पर कांटा भिड़ा दिया और बोला कि इधर से जा रहा है साले को जान से मार दो। मारपीट की आवाज सुनकर जब मैं बचाने गई तो तलवार लाठी डंडे से हम पर भी बाढ़ की तलवार लगने से मैं और मेरा पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गए।

मारपीट की शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े तब तक सभी अभियुक्त भागते हुए बोले कि इस बार तो बच गई, परंतु आगे जान से मार देंगे। बेहोश हालत में हम लोगों को रखा सीएससी में भर्ती कराया गया मारपीट के क्रम में लोगों ने गले से मंगलसूत्र छीन लिया तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ की और पुत्री की शादी के लिए रखें गाने और साढ़े तीन लाख रूपये नगद लूटकर ले कर चले गए। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़े

रूस से बनारस आई विदेशी महिला की लोगों ने की मदद,कैसे?

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

विजयीपुर में अनुमंडलिय पत्रकार संघ की बैठक व होली मिलन समारोह

दहेज हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की हुई कुर्की जब्ती  

Leave a Reply

error: Content is protected !!