सीवान की होनहार बेटी गुलफाम असगर फातमी को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मनित
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान की होनहार बेटी गुलफाम असगर फातमी पिता डाक्टर अली असगर जो सूफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज चक्कियां मुजफ्फरपुर की छात्रा छठे विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ यूनानी फिजिशियन बिहार के तत्वावधान में एडिटोरियम हॉल इंद्रा गांधी साइंस कॉम्प्लेक्स तारामंडल पटना में यूनिवर्सिटी बिहार लेवल टॉपर्स अवार्ड से सम्मानित किया गयाǃ
सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्री मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्रीके गृह जिला सिवान के टॉपर्स छात्रा गुलफाम असगर फातमी को प्रशस्ति पत्र सह मूमेंटो देते हुए अति प्रसन्नता की मुद्रा में कहा कि मुझे गर्व है कि छात्राएं विधा के छेत्र में आगे आ रही हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार द्वारा चलाए गए छात्राओं के प्रति राज्य में सभी सुविधाओं का अच्छा प्रमाण मिल रहा हैǃ
यूनानी मेडिकल छात्रा गुलफाम असगर फातमी ने कहा मेरी कामयाबी उस्ताद की दुवाओं के साथ साथ मेरे माता पिता के द्वारा मुझे हौसला अफजाई करते रहने का परिणाम है भविष्य में आगे और बेहतर कर एक अच्छे चिकित्सक के रूप में समाज का सेवा करने की इच्छा है
इस सिलसिले में डाक्टर अली असगर सिवनी के साथ साथ उनकी बेटी गुलफाम असगर फातमी को अनेकों चिकित्सक, शायर लेखक पत्रकार बंधु समाजसेवी द्वारा सुभकामनाएं मिल रही हैंǃ
वरीय पत्रकार मधु सूदन, छायाकार अनायतुल्लाह नन्हे, जमाले फारूक, उस्ताद शायर फारूक सिवानी, कमर सिवानी शैय्याद आरिफ हसनयन, डाक्टर प्रविंद कुमार शुक्ला, प्रो प्रेमनाथ उपाधाया, दर्पण जी, डाक्टर रामेश्वर सिंह, डाक्टर फिरदोश असगर फातमी, डाक्टर अनिल कुमार सिंह डाक्टर रूही सबाना, मुहम्मद खालिद अंसारी पूर्व वार्ड पार्षद महमूद आलम अंसारी, अब्दुल अजीज अंसारी आदि ने इन्हें दिलसे मुबारकबाद पेश किया है।
यह भी पढ़े
वेदांती प्रो सत्यदेव राय भोजपुरी आंदोलन के लिए एकजूट होने का किया आह्वान
पुलिस ने छापेमारी कर 156 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित हुई।