इस बार 19 मार्च को मनायी जाएगी होली
होलिका दहन 17 मार्च को होगी
होलिका दहन और होली को लेकर नहीं है कोई संशय, देखे वीडियो
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
इस वर्ष होलिका दहन के दूसरे दिन होली मनाये जाने को लेकर आम जनमानस में संशय बना हुआ है। कोई होली 18 को बता रहा है तो कोई 19 को मनाने की बात कह रहा है।
ऐसे में श्रीनारद मीडिया ने अपने अध्यात्मिक गुरू आचार्य पंडित रंगनाथ उपाध्याय से विस्तृत चर्चा करते हुए कई धर्मग्रंथों के आलोक में यह बताया कि इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च की राात्रि 12 बजकर 57 मिनट के बाद होगा। क्योंकि रात्रि 12 बजकर 57 मिनट तक भद्रा है।
भद्रा में होलिका दहन करना वर्जित है। इसलिए रात्रि 12 बजकर 57 मिनट के बाद से 18 मार्च को सूर्योदय से पूर्व होलिका दहन होगा। श्री उपाध्याय ने कहा कि होली 19 मार्च को मनायी जाएगी। क्योंकि काशी में केवल पूर्णिमा को होली मनाया जाता है जबकि अन्यत्र चैत्र एकम को मनाया जाता है।
यह भी पढ़े
सीवान की होनहार बेटी गुलफाम असगर फातमी को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मनित
वेदांती प्रो सत्यदेव राय भोजपुरी आंदोलन के लिए एकजूट होने का किया आह्वान
पुलिस ने छापेमारी कर 156 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया