कर्मयाेगी  कुमार बिहारी पांडेय डॉ0 राममनोहर त्रिपाठी पुरस्‍कार से हुए सम्‍मानित 

कर्मयाेगी  कुमार बिहारी पांडेय डॉ0 राममनोहर त्रिपाठी पुरस्‍कार से हुए सम्‍मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भारतीय सदविचार मंच  दहिसर मुम्‍बई ने  किया सम्‍मानित

यह पुरस्‍कार सुप्रसिद्ध साहित्‍यकार, पत्रकार, राजनेता स्‍व0 डा0 राममनोहर त्रिपाठी के नाम पर दिया जाता है

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

सुनिता इंजीनि‍यरिंग टूल्‍स के संस्‍थापक व जे आर कान्‍वेंट स्‍कूल दोन के निदेशक उद्योगपति कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय को गत दिनों   सामाजिक, साहित्यिक, सांस्‍कृतिक संस्‍था

 

भारतीय सदविचार मंच  को साहित्‍य, शिक्षा, समाजिक कार्यों, उद्योग के क्षेत्र में किये गये कार्यों को लेकर डॉ0 राममनोहर त्रिपाठी पुरस्‍कार से मुम्‍बई के  दहिसर  स्थित भारतीय सदविचार मंच के सभागृह में सम्‍मानित हुए।

इस पुरस्‍कार में एक समृति चिन्‍ह, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल और इक्‍कीस हजार रूपये की चेक  संस्‍था के मुख्‍य संरक्षक हीरामणि पांडेय, डा0 शिव श्‍याम ए तिवारी अध्‍यक्ष,  डा0 राधेश्‍याम ए तिवारी कोषाध्‍यक्ष एवं उपस्थित अतिथियों ने देकर  सम्‍मानित किया ।

बताते चले कि सीवान जिला के दरौली प्रखंड के दोन गांव निवासी व मुम्‍बई के उद्योगपति कुमार बिहारी पांडेय को पूर्व में कई  नामचीन संस्‍थाओं ने सम्‍मानित किया है। श्री पांडेय टूल किट के क्षेत्र में देश में उनका नाम का सुमार है। सुनीता इंजीनियरिंग टूल्‍स आज देश के

दर्जनों  कंपनियों के साथ कार्य कर रहा है। यहीं नहीं श्री पांडेय मुम्‍बई के चकाचौंध में रहते हुए अपने गांव सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जे आर कावेंट स्‍कूल एवं जॉन इलियट आईटीआई कॉलेज खोला। जिसमें प्रतिवर्ष सैंकड़ों बच्‍चें पास कर विभिन्‍न क्षेत्रों में अपना नाम रौशन कर रहे हैं।

श्री पांडेय यहीं नहीं साहित्‍य के क्षेत्र में भी कई  किताबेंं प्रकाशित हो चुकी है। इनमें अनुभूतियां, अनुभवों  का अकाश, हरि अनंत हरि कथा अनंता, नारायणी, पेट्रिशिया डिस्‍क उपन्‍यास, फुलवारी, कभी आंखे मेरी नम नहीं  जैसी पुस्‍तके उनकी साहित्‍य सेवा में रूचि और सोच का प्रतिफल है।

 

कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय के डॉ0 राममनोहर त्रिपाठी पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने पर  जेआर कॉन्‍वेंट एवं जॉन इलियट आई टी आई कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़े

शख्स की जीभ पर उग आए बाल, डॉक्टरों ने बताया चौंकाने वाला कारण

जंग समाधान नहीं सिर्फ बरबादी का आधार!

शख्स की जीभ पर उग आए बाल, डॉक्टरों ने बताया चौंकाने वाला कारण

पड़ोसी के घर टीवी देखने गई बेटी को, गुस्साई मां ने पहले पीटा फिर गला दबा दिया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!