Breaking

सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर मोड़ पर मोबाइल दुकान की शटर काट पांच लाख की संपति चोरी

 

सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर मोड़ पर मोबाइल दुकान की शटर काट पांच लाख की संपति चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर मोड़ पर स्थित आदित्य मोबाइल दुकान का शटर काट कर नगदी सहित पांच लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर लिए जाने की सूचना है ।घटना रविवार देर रात्रि की है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि आदित्य मोबाइल दुकान के दुकानदार महम्मदपुर निवासी समीर आलम अन्य दिनों की भांति रविवार को अपनी दुकान बंद कर पास में ही स्थित घर सोने चले गए थे ।इस दौरान दुकान का शटर काट अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखे मोबाइल ,एयरफोन, लैपटॉप ,डेमो फोन ,स्मार्टफोन तथा नगदी पचीस हजार रुपए आदि की चोरी कर ली ।घटना की जानकारी दुकानदारों को सोमवार सुबह लगी।जिसके बाद दुकान का शटर टूटा देख दुकानदार पहुंच दुकान में पहुंचा तो दुकान को देख हतप्रभ हो गया।दुकान में रखें तकरीबन पांच लाख की सामान की चोरी की गई थी। इस मामले में दुकानदार द्वारा महम्मदपुर थाने में लिखित सूचना भी दी गई है ।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल मोबाइल दुकान पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

चोरी की घटना से क्षुब्ध व्यवसायियों ने किया एनएच जाम

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


महम्मदपुर मोड़ पर लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से क्षुब्ध हो मोड़ पर के व्यवसायियों ने जिला पार्षद प्रिंस कुमार सिंह उर्फ ज्योति भूषण कुवर के नेतृत्व में एनएच 101 को जाम कर विरोध जताया ।इस दौरान व्यवसायी अपनी दुकानों की सुरक्षा के साथ चोरी हुए दुकानों के सामान बरामदगी और चोरो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। व्यवसायियों का कहना था कि थाना के दो ढाई सौ मीटर दूर पर यदि चोरी की घटना घटित हो जाती है ।तो दूर दराज के दुकानों की सुरक्षा कैसे होगी ।बताते चलें थाना से ढाई सौ मीटर दूरी पर ही स्थित मोबाइल दुकान है। जिसमें सीसीटीवी कैमरा के साथ बगल के सेंट्रल बैंक के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसके बाद भी चोरों ने अपने हौसले को मजबूत दिखाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। वही घटना स्थल के पास ही सड़क जाम की सूचना को सुन महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच। सड़क पर बैठे व्यवसायियों से बात कर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए एक सप्ताह का समय मांगा ।थानाध्यक्ष द्वारा चोरों की गिरफ्तारी और सामानों की बरामदगी की आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ।जाम लगभग ढाई घण्टे थी । तकरीबन ढाई घंटे तक सड़क जाम होने के कारण महम्मदपुर मोड़ से लगभग 5 से 10 किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी ।सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन करने वालों में उमेश यादव ,सुमन सिंह, टूना पाल ,सद्दाम हुसैन, रितिक सिंह ,राहुल सिंह ,विपिन सिंह, नूर उल हक ,सबन,ए समल सहित कई व्यवसाई व ग्रामीण थे।

 

बाइक पर शराब ले जा रहे  तस्कर 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने सरेया पहाड़ गांव के पास ही छापेमारी कर बाइक पर शराब ले जा रहे एक तस्कर को 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार तस्कर इसी गांव का मिथु कुमार है ।जो बाइक पर शराब लेकर सप्लाई के लिए जा रहा था ।इस दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया । वहीं पुलिस ने शराब को जप्त कर थाने लाने के बाद तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी भी दर्ज की।

 

यह भी पढ़े

शख्स की जीभ पर उग आए बाल, डॉक्टरों ने बताया चौंकाने वाला कारण

जंग समाधान नहीं सिर्फ बरबादी का आधार!

शख्स की जीभ पर उग आए बाल, डॉक्टरों ने बताया चौंकाने वाला कारण

पड़ोसी के घर टीवी देखने गई बेटी को, गुस्साई मां ने पहले पीटा फिर गला दबा दिया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!