पाइन नहर की सफाई कार्य मे जेसीबी का उपयोग देख भड़के ग्रामीण , मुखिया व अधिकारियों के बिरुद्ध जमकर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
लोग महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है,सरकार मनरेगा के तहत लोगो को नब्बे दिनों के रोजगार देने का दावा करती है।वही जमीन स्तर पर कुछ और ही दिखता है।प्रखण्ड के मनोरपुर झखरी पंचायत के लखना गांव के समीप मनरेगा के तहत पाइन नहर की सफाई का कार्य जेसीवी से कराई जा रही थी।
सोमबार को जेसीबी का उपयोग किया जा रहा था।जिसे देख ग्रामीण मजदूर भड़क गए,कार्य को रोक मुखिया व अधिकारियों के बिरुद्ध जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया।प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी देवेंद्र राम ने किया।ग्रामीणों के साथ कई वार्ड सदस्यों ने मुखिया के प्रति गंभीर आरोप लगाया।कहा कि मुखिया ने मनरेगा के तहत कई रोड व पाइन नहर की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है।
लेकिन एक भी मनरेगा मजदुरा को कार्य मे नही लगाया गया है,सभी कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है।हमलोग महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है।सरकार मनरेगा का रोजगार भी दिया जिसको भ्र्ष्टाचारी लोग मजदूरी मारकर गरीबो के पेट मे लात मारने पर तुले है,सभी ग्रामीण मजदुरा पंचायत के कई वार्ड सदस्य काफी छुब्ध थे।
सभी ने जिलाधिकारी से जांच की मांग किया है।प्रदर्शन करने वालो में उप मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार,वार्ड सदस्य बिदेशी कुमार,बिकाश कुमार,अनिल महतो,रमाशंकर सिंह,वार्ड पति पंकज सिंह,हेमेंद्र सिंह,रमाशंकर सिंह,सोनू सिंह,राहुल कुमार,कमलेश राम,सुखदेव राम,रंजीत राम,राहुल राय, सतीश कुमार,शोभ नाथ राम,राम पुकार राम,मुन्ना राम,समेत सैकड़ो ग्रामीण वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
इस सम्बंध में मुखिया सत्येंद्र राम ने कहा की लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित व बेबुनियाद बताया कहा कि पाइन नहर की सफाई का कार्य मेरा कार्य नही है।
यह भी पढ़े
क्या रूस की चिंता नाटो को लेकर है?
योगी आदित्यनाथ की राह में क्या हैं बड़ी चुनौतियां?
Goriyakothi: युवा शक्ति का पांचवा स्थापना दिवस भव्यता के साथ संपन्न