गरीबनाथ मंदिर धनौरा में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ एक जून से, महायज्ञ का ध्वज स्थापित
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां नरांंव अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा पर नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ हेतु ध्वज स्थापित किया गया।
रूद्र महायज्ञ हेतु यज्ञाधिश के रूप में गाजीपुर उत्तर प्रदेश के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में झंडा स्थापित किया गया।
गरीबनाथ मंदिर धनौरा में रूद्र महायज्ञ एक जून को मंगल शोभा कलश यात्रा एवं नौ जून दो हजार बाईस को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
झंडा स्थापित कार्यक्रम में धनौरा, कोठियां,नरावं, मदनपुर,मुसेपुर रसूलपुर,मीरपुर जुअरा आदि गांवों के दर्जनों नर- नारियों के साथ बच्चों ने भाग लिया।
यज्ञाचार्य के साथ स्वामी सम्पूर्णानंद मणीदास चंदन जी एवं उनके शिष्यों के साथ मंदिर के पुजारी गौडीशंकर उपाध्याय गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष गंगासागर सिंह, शंकर कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, श्याम
किशोर सिंह, जयप्रकाश सिंह ,शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, हरबंस सिंह, मिथलेश सिंह, कुन्दन सिंह, मोहन सिंह, उपेन्द्र सिंह, शैलेश सिंह,बालजीत सिंह, हरेंद्र सिंह,नवल सिंह, सुनील सिंह, गिरधर उपाध्याय, मुन्नू लाल, मोहन उपाध्याय मुख्य रूप से सामिल हुए।
यह भी पढ़े
क्या रूस की चिंता नाटो को लेकर है?
योगी आदित्यनाथ की राह में क्या हैं बड़ी चुनौतियां?
Goriyakothi: युवा शक्ति का पांचवा स्थापना दिवस भव्यता के साथ संपन्न