कश्मीर में अलगाववादियों का कौन समर्थन कर रहा है?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
द कश्मीर फाइल्स के सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के साथ ही कश्मीर में अलगाववादियों की एक्टिवनेस बढ़ गई है। ऐसे लोग लगातार सोशल मीडिया पर झूठे वीडियो शेयर कर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में एक सवाल उठ रहा है कि अचानक से इस तरह के वीडियो के बड़ी तादाद में सामने आने और ऐसे लोगों के अचानक से इतना एक्टिव होने के पीछे आखिर क्या वजह है। जानकारों की मानें तो वो इसको पूर्व नियोजित साजिश मानते हैं।
पाकिस्तान की राजनीति पर नजर रखने वाले विश्लेषक कमर आगा का कहना है कि ये सब कुछ पाकिस्तान के इशारे पर किया जा रहा है। ऐसा करवाने की सबसे बड़ी वजह वहां की राजनीतिक अस्थिरता है। उनके मुताबिक, पाकिस्तान सरकार के मुखिया इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। उनके खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर उन्हें हटाने में लगी हैं। इमरान खान की हालत इस वक्त बेहद खराब है।
देश में लगातार मंहगाई सातवें आसमान पर जा रही है। देश पर बाहरी कर्ज काफी ज्यादा हो चुका है। विपक्ष अब नेशनल असेंबली के स्पीकर पर भी आरोप लगा रहा है। सेना के मन से भी इमरान खान अब उतर चुके हैं। ऐसे में लोगों का ध्यान अपनी तरफ से हटाना सबसे आसान जरिया हाेता है, जिससे मुद्दों को भटकाया जा सकता है। वही काम इमरान खान भी कर रहे हैं।
पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में लगातार ऐसी चीजें हो रही हैं, जो अब काफी हदतक खत्म हो चुकी थीं। जेकेएलएफ लीडर यासीन मलिक की बीवी मुशाल की बढ़ती एक्टिविटी इसका एक जीता-जागता सुबूत है। ऐसा करके वो पाकिस्तानियों का ध्यान उनके मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। आगा का कहना है कि ये पहली बार नहीं हो रहा है, जब-जब पाकिस्तान के आकाओं की कुर्सी हिलने लगती है तब-तब ऐसा ही होता है। कुछ दिनों के बाद ये कम भी हो जाएगा और लोगों को इस बात को अहसास हो जाएगा कि इसके पीछे क्या वजह थी।
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने दिया था चिट्ठी का जवाब
इसी बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक पत्र साझा किया है। यह पत्र उन्होंने 8 जनवरी, 1981 को न्यूयार्क में रहने वाले कश्मीरी पंडित डाक्टर एन मित्रा को लिखा था। दरअसल डा मित्रा ने कश्मीर में रह रही अपनी भतीजी के अचानक लापता हो जाने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चिट्ठी लिखी थी।
इसके जवाब में इंदिरा गांधी ने उन्हें पत्र भेजा था। फिल्म डायरेक्टर ने इंदिरा गांधी के इसी पत्र का स्क्रीन शाट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय राहुल गांधी जी, आपकी दादी की राय अलग थी। हालांकि, केरल कांग्रेस के इस ट्वीट पर अभी तक राहुल गांधी, सोनिया या प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। उनकी चुप्पी पर भी सियासत शुरू हो गई है।
- यह भी पढ़े……
- ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के मायने……
- इंडियन आयल ने खरीदा रूस से कच्चा तेल, मई तक होगी 3 मिलियन बैरल की सप्लाई.
- नौ सेकंड में ढहाए जाएंगे सुपरटेक के दोनों टावर,लगेगा 4000 किलो विस्फोटक.
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब विवाद, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को दी गई चुनौती.