भगवानपुर हाट की खबरें : क्षेत्र में शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
ड्रोन कैमरे की मदद से की गई छापेमारी
दो हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब जब्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ थाना क्षेत्र के कई गांवों में होली के अवसर पर शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मंगलवार को उत्पाद विभाग व भगवानपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से सरायपड़ौली, मिरजुमला, बलहां गांवों में छापेमारी की।
इस दौरान शराब की कई भट्ठियां ध्वस्त कर दी गई। सरायपड़ौली में ड्रोन कैमरे की मदद से की गई छापेमारी में चंवर में छुपाकर रखे गए करीब दो हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब (जावा शराब) तथा ग्यारह लीटर देसी शराब बरामद हुए।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस धंधेबाजों का पता लगाने में जुटी है। छापेमारी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर समरजीत सिंह, एसआई सुमेधा कुमारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुलिस पदाधिकारी जयराम सिंह, पीएसआई रजनी कुमारी, एएसआई शशिभूषण कुमार, महिला पुलिस व पुलिस बल के जवान शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया अभियान जारी रहेगा ?
अज्ञात शव की अबतक तक नहीं हुई है पहचान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के बाइस कट्ठा-महुआरी सड़क के किनारे मिले मराछी के समीप अज्ञात युवक के शव की अबतक तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया था।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए वहीं पर रखा गया है। पहचान करने के लिए शव को बुधवार तक रखा जाएगा। इस अवधि में अगर उसकी पहचान हो जाएगी तो उसे उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पहचान नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार शव का दाह संस्कार कर दिया जाएगा। इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
खाना बनाने के दौरान लगी आग से झोपड़ी जली
स्कूल के स्थापना दिवस पर होली मिलन का हुआ रंगारंग कार्यक्रम, जमकर उड़े अबीर-गुलाल
जिलास्तरीय किसान मेला के प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में बड़हरिया के 12 किसानों ने लिया भाग
परमाणु ऊर्जा एक वृहत अवसर उपलब्ध करा सकती है,कैसे?
विकलांगता पेंशन योजना क्या है और क्या हैं इसके फायदे?