पानापुर की खबरें ः फरार अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान पियक्कड़ सहित एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में छापेमारी के दौरान शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त कलामुद्दीन मियां व शराब के नशे में पानापुर नहर के रास्ते जा रहे पानापुर गांव निवासी अरविंद कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों ब्यक्तियों को मंडल कारा भेज दिया गया है।
431 अंक लाकर प्रखंड व जिले का नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के जीपुरा गांव के आलोक कुमार ने इंटर परीक्षा में 431 अंक प्राप्त कर पूरे इलाके का नाम रौशन किया है।
प्राथमिक विद्यालय जीपुरा की शिक्षिका पूनम कुशवाहा व विरेंद्र कुमार के पुत्र आलोक पूर्व से ही पढ़ने में काफी मेघावी रहा है। आलोक की इस सफलता से माता पिता सहित सभी लोग काफी खुश है और उसके सफलता पर बधाइयां दे रहे है।
बधाई देनेवालो मे शिक्षक सुभाष प्रसाद,नवल किशोर राय,संध्या कुमारी,कुमारी प्रभावति,मामा रवि कुमार,पूर्व मुखिया सभा राय का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
इस बार होली पर बन रहे हैं तीन राजयोग,कैसे?
योगीराज में हिस्ट्रीशीटरों ने चिलकाना थाने पहुंच किया सरेंडर,क्यों?
भगत सिंह के गांव की आधी आबादी विदेश जाकर बसी,क्यों?
सरपंच समीर डार की हत्या में शामिल तीन आतंकी ढेर.
उस समय गंगा-यमुना की तहजीब कहाँ चला गई थी?