सिधवलिया की खबरें ः13 में से 11 पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग की गई

सिधवलिया की खबरें ः13 में से 11 पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग की गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के 13 में से 11 पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर बुधवार को काउंसलिंग की गई ।काउंसलिंग का कार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेकनवास में की गई। जिसके लिए ग्यारह पंचायतों के लिए 11 काउंसलिंग टेबल बनाया गया था। यहां पर प्रति नियोजित शिक्षक माइकिंग के साथ हेल्प डेस्क और शिक्षक नियोजन से संबंधित कार्यों का निपटारा कर रहे थे ।इस दौरान तीस से अधिक शिक्षक अभ्यार्थियों ने अपना काउंसलिंग कराया।वैसे काउंसलिंग का कार्य अभी जारी है। बी ई ओ आशा कुमारी ने बताया कि काउंसलिंग बखरौर और करसघाट पंचायत को छोड़कर शेष ग्यारह पंचायतों के पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग की गई। जिसमें बुचेया ,बुधसी,शेर सुपौली ,अमरपुरा , महम्मपुर, डुमरिया,काशी टेंगराही ,लोहिजरा, जलालपुर सहित कुल 11 पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन के रिक्त पदों पर बहाली के लिए काउंसलिंग का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है।बीआरपी संदीप कुमार ने बताया कि ग्यारह पंचायत में कुल 36 रिक्ति के विरुद्ध नियोजन कार्य चल रहा है।

 

टंडसपुर में कार्यरत पंचायत शिक्षक राजेश्वर प्रसाद का सेवा पुस्तिका गोपलगंज कैंप से गायब

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज  सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टंडसपुर में कार्यरत पंचायत शिक्षक राजेश्वर प्रसाद का सेवा पुस्तिका गोपलगंज कैंप से गायब हो गया है ।जिससे चिंतित व परेशान शिक्षक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दे सेवा पुस्तिका बरामदगी की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रखंड के पंचायत व प्रखंड शिक्षक का जिला मुख्यालय में फिक्सेशन को लेकर 9 मार्च को कैंप में सेवा पुस्तिका जमा करन था।जहां पर सेवा पुस्तिका जमा करने के बाद उनका सेवा पुस्तिका ही नहीं रहा है ।जिससे शिक्षक इस बात को लेकर चिंतित है कि सेवा पुस्तिका गुम होने के बाद कैसे वेतन निर्धारण के साथ सेवा संधारण होगा वही सेवा पुस्तिका के गायब होने के बाद से प्रखंड संसाधन केंद्र पर फिक्सेशन के लिए जमा किए सेवा पुस्तिका को लेकर दूसरे शिक्षकों में भी सेवा पुस्तिका के सुरक्षा को लेकर भय सताने लगा है।

 

632 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):

गोोपालगंज जिले के  सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी कर 632 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अनुसार खजुरिया गांव में छापेमारी कर 32 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर अनारामा राम को गिरफ्तार किया ।शराब तस्कर खजूरिया गांव का रहने वाला है।गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है वही शराब बरामदगी के दूसरे मामले में पुलिस ने गंडक नदी के किनारे हसनपुर दियारा क्षेत्र से छह सौ लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। बरामद शराब को पुलिस ने वही भी विनष्ट भी किया। इस मामले में थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत दो प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है ।वही शराब सहित गिरफ्तार तस्कर को पुलिस पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

यह भी पढ़े

गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी टॉपर

भगवंत मान ने पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया.

सीवान में पदस्थापित सिंचाई विभाग के अभियंता के ठिकानों पर निगरानी विभाग का छापा.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!