द लाइट आफ एशिया क्लास के विद्यार्थियों ने इंटर परीक्षा में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के तरवार भेड़वानीयां गांव के द लाइट आफ एशिया क्लास के विद्यार्थी रोहिणी कुमारी, माला कुमारी ,नेत्रा कुमारी ने अपने संस्था और अपने माता- पिता का नाम रौशन किया और कोचिंग के डायरेक्टर आलोक रंजन जी के द्वारा इनको मिठाई खिला कर बधाई दी और आगे ऐसे ही मेहनत करने की सलाह दी ।
माला कुमारी 373, रोहिणी कुमारी 362 और नेत्रा 350 अंक लाकर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया , माला और रोहिणी के पिताजी किसान और नेत्रा के पिताजी शिक्षक है। इन बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया की लड़की किसी क्षेत्र में पीछे नही है।
अब तक का कम समय मे बेहतर रिजल्ट देने वाला संस्था द लाइट आफ एशिया क्लास में बधाई देने में वालो मे , पत्रकार मनीष कुमार सिंह ,राधे सर, धमेंद्र जी,राजकिशोर जी , YPA प्रेसिडेंट अभिनय सिंह राजपुत,रविन्द्र जी, प्रशांत,अनूप , और विनय यादव है।
यह भी पढ़े
महान मंगोलों, तुर्कों, मुगलों एवं अफगानों का भारत की कला, संस्कृति एवं विज्ञान में योगदान।
सिधवलिया की खबरें ः13 में से 11 पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग की गई
बिहार 12वीं परीक्षा में 4.5 लाख से अधिक हुये फर्स्ट डिवीजन, बेटों से अधिक पास हुई बेटियां.
गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन