कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट ने कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के लिए जागरूकता शिविर किया आयोजित
श्रीनारद मीडिया, मृत्यंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
गड़खा।कैशपार माइक्रो क्रेडिट चिरांद रोड गड़खा शाखा के द्वारा गड़खा बाजार के बसंत रोड हकमा स्थित सिद्धि विनायक मैरिज हाल में कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गड़खा थाने के एसआई आशुतोष कुमार सिंह थे।इस कार्यक्रम में डीडीओ रविन्द्र कुमार सिंह,आरएम ह्रदयनारायण मौर्य,डीआरएम संदीप जयसवाल,सीएचआईबी राजीव सिंह,एआरओ बृजकिशोर प्रसाद,ऑडिटर शुभनारायण यादव,कृष्णानंद चौधरी,ब्रजेश कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन हेल्थ एवं एजुकेशन मैनेजर मुकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गड़खा शाखा के ब्रांच मैनेजर शारदा कुमारी व एचईएस एम हरिशंकर गुप्ता समेत सभी कर्मियों के द्वारा किया गया।शिविर को संबोधित करते हुए डीडीओ व आरएम ने कहा कि क्षेत्र की जनता लगभग कोरोना वायरस से उबरने के कगार पर हैं फिर भी हमें गुजरते हुए भयावह दिनों को नहीं भूलना चाहिए।जिस है तक हो सके कोविड-19 अनुरूप नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
डीडीओ रविन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में कैशपार लोगों के लिए ढाल बनकर खड़ा था।समय पर खाद्यान्न,मास्क,सेनेटाइजर और साबुत वितरण किया और जागरूकता फैलाकर क्षेत्र को महामारी से मुक्त रखने में अपना अहम योगदान दिया।वहीं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कम ब्याज दर पर कर्ज मुहैया कराता है।अपने संबोधन में आरएम ह्रदयनारायण मौर्य ने अपनी सभी लोन प्रोडक्ट के साथ-साथ ई क्लिनिक शिक्षण केन्द्र के संदर्भ में चर्चा की।इस मौके पर सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
द लाइट आफ एशिया क्लास के विद्यार्थियों ने इंटर परीक्षा में लहराया परचम
महान मंगोलों, तुर्कों, मुगलों एवं अफगानों का भारत की कला, संस्कृति एवं विज्ञान में योगदान।
सिधवलिया की खबरें ः13 में से 11 पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग की गई
बिहार 12वीं परीक्षा में 4.5 लाख से अधिक हुये फर्स्ट डिवीजन, बेटों से अधिक पास हुई बेटियां.
गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन