कार्यपालक सहायकों ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड के सभागार में गुरुवार को कार्यपालक सहायकों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें जिला के 19 प्रखंडों से कार्यपालक सहायकों ने सदर सभागार में पहुंचकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामना दी।
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थेǃ इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है, इसको आम आदमी से लेकर खास आदमी तक एक दूसरे को दिल से गुलाल लगाते हैं और अपने घर पर ले जाकर मिठाई खिलाते हैं।
इस तरह के आयोजन से अपने अंदर जो छिपी प्रतिभा होती है उसको भी बाहर दिखाने का मौका मिलता है। मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बड़ा बाबू सुनील कुमार, प्रोग्रामर राजेश कुमार, आजाद मिश्रा, विवेक मिश्रा, सुभाष कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, बैजनाथ कुमार,
सुनील कुमार, शुभम कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक, लेखापाल, जेईई सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे और सबने होली गीत गाकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया।
यह भी पढ़े
आखिर अब रुख से नकाब सरक रहा है…!!!
Raghunathpur:फुटवियर दुकानदार की बेटी ने इंटर कॉमर्स से किया पास
सीवान में छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
सीवान ः दरौली प्रखंड की सारिका एवं सलोनी मिश्रा इंटर कला संकाय परीक्षा में बनी प्रखंड टॉपर