धर्मदेव इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं में इंटर परीक्षा में नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के धर्मदेव इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं में इंटर में पढ़ने वाले सिद्धार्थ कुमार ने विज्ञान में 375 अंक प्राप्त कर अपने और अप शेर। गाँव का नाम रौशन किया है ।
शेर के अशोक साह का पुत्र सिद्धार्थ कोरोना महामारी के बीच सेल्फ स्टरडी ओर कोचिंग के सहारे यह सफलता अर्जित कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
अंशुमान बताता है कि वह मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर तालाश करेगा। वहीं, रितिका पांडेय कुल 377 अंक बायोलॉजी से में प्राप्त कर कॉलेज के साथ क्षेत्र के भी नाम रोशन किया है।
ये मेडिकल के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहती है।वहीं, सिध्वलिया के कपड़ा व्यवसायी रामा शंकर प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी उक्त कॉलेज से ही कमर्ष में 451 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस सफलता घर मे होली की खुशियां दुगुनी हो गयी है।
यह भी पढ़े
आखिर अब रुख से नकाब सरक रहा है…!!!
Raghunathpur:फुटवियर दुकानदार की बेटी ने इंटर कॉमर्स से किया पास
सीवान में छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
सीवान ः दरौली प्रखंड की सारिका एवं सलोनी मिश्रा इंटर कला संकाय परीक्षा में बनी प्रखंड टॉपर