छितौना का संदीप बना पंचदेवरी टॉपर
श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बुधवार को दोपहर घोषित किया गया। परिणाम की घोषणा होते ही बिहार बोर्ड से पंचदेवरी इलाके के स्कूलों के होनहरों के चेहरे पर खुशियां छलक उठीं। तपेश्वर नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छितौना के छात्र संदीप कुमार ने साइंस में 451 अंक लाकर पंचदेवरी प्रखंड में टॉप किया है। संदीप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। बता दे कि संदीप मैट्रिक में भी स्कूल टॉपर था। उसके पिता श्रीराम चौहान पंजाब में एक निजी कंपनी में मजदूर का काम करते हैं। वही मां गृहिणी है। जमुनहां उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र नियामत गुरियाव निवासी अभिषेक कुमार सिंह 441 अंक लाकर प्रखंड में दूसरे स्थान पर है। इसी विद्यालय की आरोही कुमारी 401 अंक, निशा कुमारी 382 अंक, अंशु कुमारी गुप्ता 415 अंक, अमृता कुमारी 403 अंक, शिवकुमारी 408 अंक लाकर परचम लहराया है।