सारण के मशरक में दो बाइक की टक्कर में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, तीन घायल.
सारण के मशरक प्रखंड प्रमुख कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित.
सारण जिले के शिक्षा में नवाचार थीम पे आधारित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन.
श्रीनारद मीडिया विक्की बाबा ,मशरक,सारण
मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा महादेवा ब्रह्म स्थान के पास गुरूवार की दोपहर दो बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई वही उसी दौरान आ रहे बालू लदा ट्रैक्टर बचाने की चक्कर में गढ़े में पलट गया। घायल तीनों को इलाज के लिए सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने घायल को इलाज के लिए निजी वाहन में लाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान डुमरसन गांव निवासी गांधी साह का 17 वर्षीय पुत्र निरज कुमार,किशोर भगत का 16 वर्षीय पुत्र वरूण कुमार और कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व राजू सिंह का 35 वर्षीय जय प्रकाश सिंह उर्फ भुटी सिंह के रूप में हुई। घटना में गांव वालों ने बताया कि दोनों बाइक पर की टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए वही उसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गया।
वही मौके पर घटना की सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस गश्ती दल में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच मामले में जायजा लिया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली ने घायलों का हाल चाल जाना और इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं।
सारण के मशरक प्रखंड प्रमुख कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित.
मशरक प्रखंड प्रमुख कार्यालय स्थित सभागार में रंगों के त्योहार होली को लेकर होली मिलन सामारोह आयोजित किया गया।मिलन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने किया। कार्यक्रम का संचालन बहरौली पंचायत के बीडीसी प्रतीनिधि चुनमुन बाबा के द्वारा की गई।होली मिलन सामारोह में प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार गण,बीडीसी सदस्य ,अंचल व प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित की गई।
पत्रकार बंधु सहित अन्य कर्मियों को अंग वस्त्र से सम्मानित कर सभी को रंग गुलाल लगाकर स्नेह भाव से होली का शुभारंभ किया गया।प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह होली का पर्व भाई चारे का संदेश देता है ।भाई चारे को आपसी बरकरार रखने के लिए यह पर्व साल में एक बार फागुन महीने में आता है वही आज सभी लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गला मिला गया और सभी से अपील किया गया कि अपने अपने घर में शांति पूर्वक होली मनाएं।
शिक्षा में नवाचार थीम पे आधारित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण श्री अजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना(DPO) श्री निशांत कुमार गुंजन, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजन कुमार गिरी की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
श्री अरबिंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षकों से नवाचार हेतु आईडिया की मांग की गयी थी जो देश स्तर पर शिक्षकों द्वारा भेजे आईडिया में सर्वश्रेष्ठ चयन होने पे जिला स्कूल छपरा के प्रांगण में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सम्मान सह प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों में पूर्व समन्वयक पिंटू रंजन, रत्नेश कुमार वर्मा, अनुपमा सिंह, विजेंद्र कुमार विजय, मुकुल सिंह, विकास कुमार विद्यार्थी आदि प्रमुख थे।
- यह भी पढ़े……
- 1989 में रिहा किए 70 आतंकियों ने ही कश्मीर में कहर बरपाया–पूर्व डीजीपी.
- विवेक अग्निहोत्री को दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा.
- पूरे दो साल बाद देश में होली का धमाल.
- मिसाइल की मिसफायरिंग के क्या मायने है?