बिहार के स्पीकर से दुर्व्यवहार मामले में हटाये गये लखीसराय के डीएसपी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के स्पीकर विजय सिन्हा से दुर्व्यवहार मामले में मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर दिया है. रंजन कुमार को लखीसराय से हटाते हुए अब मोतिहारी में अरेराज का डीएसपी बनाया गया है.
तीन डीएसपी बदले गये
बिहार गृह विभाग ने शुक्रवार को तीन डीएसपी का तबादला किया है. लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का तबादला मोतिहारी के अरेराज किया गया है, जबकि आइपीएस सैयद इमरान मसूद लखीसराय के डीएसपी बनाए गये हैं. वही दानापुर के डीएसपी आइपीएस अभिनव घिमन बने हैं.
फजीहत के बाद हुई कार्रवाई
डीएसपी रंजन कुमार पर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. इसे लेकर विधानसभा तक में हंगामा हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने आ खड़े हुए थे. आखिरकार लंबे गतिरोध के बाद सरकार ने स्पीकर की मांग पर कार्रवाई कर दी है. सरकार और सदन की फजीहत के बाद आखिरकार डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर दिया गया है.
सरस्वती पूजा के दौरान हुआ था दुर्व्यवहार
पिछले दिनों सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय से विधायक और विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. यह मामला बाद में बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के पास पहुंचा. डीएसपी रंजन कुमार समेत दो थानेदारों के ऊपर स्पीकर के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगा था.
जमकर बरसेथे नीतीश कुमार
इस मामले को बार-बार विधानसभा में भाजपा के विधायकों ने भी उठाया. राजद भी उनके साथ खड़ी नजर आयी. पिछले दिनों जब लखीसराय में पुलिसिंग को लेकर विधानसभा में सवाल-जवाब हो रहा था इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर जमकर बरसे भी थे. बाद में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा एक दिन सदन की कार्यवाही से दूर भी रहे. आखिरकार सरकार ने समझौते का फार्मूला अपनाया और अब रंजन कुमार को लखीसराय से हटा दिया गया है.
लखीसराय में स्पीकर से दुर्व्यवहार के मामले में बिहार विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सदन में बार-बार इस मामले को उठाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर भड़क गए। आपत्ति जताते हुए नीतीश ने कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह से सदन नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही मामले को रोज-रोज उठाने का कोई मतलब नहीं। नीतीश ने कहा कि विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उसपर विचार करेंगे। सीएम ने कहा कि हम देखेंगे कि कौन सा पक्ष सही है कौन गलत।
क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि संविधान से सिस्टम चलता है। क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं। नीतीश ने कहा कि हम पुलिस के काम में दखल नहीं देते। स्पीकर ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मामला है और दोषियों पर कार्रवाई न करके निर्दोष को फंसाया गया है। मामले को लेकर सदन में काफी देर तक हमामा हुआ।
मामले में की जा रही खानापूर्तिः स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस के द्वारा लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री हमसे ज्यादा जानते हैं। मैं आपसे सीखता हूं। स्पीकर ने कहा कि जिस मामले की बात हो रही है उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है। मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं। मैं जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं। आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो। सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।
लखीसराय का था मामला
दरअसल, लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति स्पीकर का करीबी है। इसे लेकर स्पीकर ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई थी। किंतु अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। मामला अभी विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के पास है।
- यह भी पढ़े…..
- हिंदू समुदाय को समान नागरिक अधिकार देना क्यों आवश्यक है?
- झारखण्ड में बिहारियों पर बड़ी आफत,स्थानीय नीति 1932 खतियान पर हो रहा है बवाल!
- सारण जिले के मशरक में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में दो घायल,एक की मौत.
- सारण के मशरक में दो बाइक की टक्कर में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, तीन घायल.