होली के दिन पूर्व मुखिया प्रत्याशी व वर्तमान सरपंच परिवार के बीच हुई हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल
दोनो पक्षो से एक-एक की हालत गम्भीर.दोनो सीवान रेफर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
होली के दिन अबीर खेलने के समय रघुनाथपुर गांव के दक्षिण टोला में पूर्व मुखिया प्रत्याशी रीमा देवी (बाबुधन यादव )व वर्तमान सरपंच चिंता देवी,पति मनोज यादव के
परिवार के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनो पक्षो से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.दोनो पक्षो से एक-एक गम्भीर रूप से घायल थे जिन्हें सदर अस्पताल सीवान को
रेफर कर दिया गया.रेफर होने वाले घायल त्रिलोकी यादव व गुड्डू यादव हैं।
मिल रही जानकारी व सरपंच परिवार के तरफ से थाने को दिए गए आवेदन के अनुसार जान मारने की नियत से स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास,बीचबचाव करने पर चाकू से
हमला व सरपंच पति के गले से सोने की सिकड़ी छिनने का आरोप पूर्व मुखिया प्रत्याशी के परिवार के छह लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई हैं।
वही पूर्व मुखिया प्रत्याशी रीमा देवी के तरफ से बाबुधन यादव ने सरपंचपति सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ सर पर लोहे के रड़ से हमला करने,स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ने
का आरोप लगाते थाने को शिकायत की गई हैं।
यह भी पढ़े
घरों को अपनी चीं-चीं से चहकाने वाली गौरैया अब दिखाई नहीं देती
सिधवलिया की खबरें – सकला गांव में जलालपुर के युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
गोपालगंज में डायन के आरोप लगा महिला को मारी गोली
सीवान में बच्चे की तालाब मे डूबने से हुई मौत
सीवान:दरौली व गभीरार में पुल बन जाने से बनारस व विंध्याचल की दूरी घटेगी
दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, बस पलटने से 2 दर्जन घायल.