सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने मनाया,एक होली बेसहारों के साथ.

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने मनाया,एक होली बेसहारों के साथ.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रंगोत्सव के पर्व होली पर आप को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा होली का त्यौहार स्टेशन,सदर अस्पताल,बस स्टैंड,रैनबसेरा,फूट पाथ पे रहने वाले बूढ़े,बच्चे और सभी रिक्शा चालक,ठेला चालक बीचे गुलाल,टोपी,वस्त्र,पिचारकी, मिठाई,बैलून,पंचमेवा वितरण किया गया और सभी साथ खुशियां बाटा गया।मौके पर ट्रस्ट के सभी युवा साथी रहे साथ ही साथ महिलाओ की भी पूरी टीम मौजूद रही.

दरअसल,भारतवर्ष त्यौहारों का देश है। हर एक त्यौहार का अपना एक सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व होता है। इन सारे त्यौहारों में होली ही एक त्यौहार है जो पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ आमोद-प्रमोद के लिये मनाया जाने वाला खुशियों का त्यौहार है। बुराई पर अच्छाई की विजय का, असत्य पर सत्य और शत्रुता पर मित्रता की स्थापना का यह पर्व विलक्षण एवं अद्भुत है। पुराने गिले-शिकवे भुला कर एक दूसरे के रंग में रंग जाने, हर्ष और उल्लास से एक दूसरे से मिलने और एक दूजे को आपसी सौहार्द एवं खुशियों के रंग लगाने के अनूठे दृश्य इस त्यौहार में मन को ही नहीं माहौल को भी खुशनुमा बनाते हैं।

वहीं,ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि ये त्यौहार खुशियों का है और हम सभी खुश तभी रह पाएंगे जब थोड़ी सी खुशियां दुसरो की बीच बाटेंगे. हमारी संस्था हर साल इस त्योहार को जरूरत मंद के बीच खुशियां बाटकर मनाती है।होली सौहार्द्र, प्रेम और मस्ती के रंगों में सराबोर हो जाने का हर्षोल्लासपूर्ण त्यौहार है। यद्यपि आज के समय की गहमागहमी, अपने-तेरे की भावना, भागदौड़ से होली की परम्परा में बदलाव आया है। परिस्थितियों के थपेड़ों ने होली की खुशी को प्रभावित भी किया है.

आगे अनमोल कुमार ने बताया की होली जैसे त्यौहार में जब अमीर-गरीब, छोटे-बड़े, ब्राह्मण-शूद्र आदि सब का भेद मिट जाता है, तब ऐसी भावना करनी चाहिए कि होली की अग्नि में हमारी समस्त पीड़ाएँ दुःख, चिंताएँ, द्वेष-भाव आदि जल जाएँ तथा जीवन में प्रसन्नता, हर्षोल्लास तथा आनंद का रंग बिखर जाए। होली का कोई-न-कोई संकल्प हो और यह संकल्प हो सकता है कि हम स्वयं शांतिपूर्ण जीवन जियें और सभी के लिये शांतिपूर्ण जीवन की कामना करें। ऐसा संकल्प और ऐसा जीवन सचमुच होली को सार्थक बना सकते हैं।

मौके पे अनमोल कु,संदीप कु,अभिमन्यु कु,सचिन कु,नीतीश कु,मनकेश्वर कु,शुभम कु,आफ़ताब आलम,रेहान, सूरज कु,करन कु,रवि कु,मनीष कु,सुमित कु,छोटू कु,दीपू कु,सीमा तिवारी,प्रियंका भारती,सुशांत कु,नम्रता जी,तनिष्क जी,कंचन कु,सत्यम कुमार,शम्भू सोनी ने अपने गाना से माहौल सुन्दर बना दिया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!