अमनौर की खबरें ः चोरों ने घर मे घुस हजारों रुपये के सम्पति लेकर हुए फरार,एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
घर मे घुस चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।गिरफ्तार युवक मढौरा थाना क्षेत्र के बिकर्मपुर गांव के रितिक सिंह बताया जाता है।
घटना शुक्रवर के बीते रात्रि की है।स्थानीय थाना क्षेत्र के मनोरपुर गांव में खाना खाकर लोग सोए हुए थे।अचानक घरवालों को घर मे किसी की घुसने का आहट सुनाई पड़ी,घर वाले उठकर चोर चोर चिल्लाया, इतने में आस पास के लोगो ने उठकर अटैची लेकर भाग रहे चोर को धर दबोचा।पकड़े गए चोर खरौनी गांव के राम प्रवेश राय के पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है।जिसे ग्रामीणों ने जमकर पिटाई किया तथा पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामले में गृहस्वामी रामायण शर्मा ने थाना में तीन चोर के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि चोर घर मे रखे अटैची जिसमे गहना, नगदी,कपड़ा,रखा हुआ था लेकर फरार हो गए,जिसमे एक भागते हुए पकड़ा गया है।दर्ज प्राथमिकी में मढौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के सोनू कुमार बिकाश यादव वही बिक्रमपुर के रितिक सिंह को अभ्युक्त बनाया है।
182 लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने एक धंधेवाज को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
पुलिस ने गश्ती के दौरान शराब के साथ धंधेवाज को धर दबोचा।गिरफ्तार शराब धंधेवाज स्थानीय थाना क्षेत्र के लाला पुर गांव के बबन महतो के पुत्र अरविंद महतो बताया जाता है।पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि पुलिस गश्ती में थे।लाला पुर चौक के पास एक शराब धंधेवाज भयमुक्त होकर शराब बेच रहा था,
पुलिस ने धंधेवाज को दौड़ाकर पकड़ा, धंधेवाज के पास से पुलिस ने कई गैलेन शराब बरामद कर लिया।पुलिस ने बताया कि बरामद गैलन में दो गैलेन में 150,लीटर,एक मे तीस लीटर,एक मे दो लीटर यानी
कुल 182 लीटर देशी शराब बरामद हुई है।देशी शराब संधारित करना बिक्री करना व पीकर हो हंगामा करन संज्ञेय अपराध है।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजने की बात कही।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: में स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में मारा ठोकर‚ बाइक सवार हुआ घायल
द कश्मीर फाइल्स पर जाने कैसे शुरू हुआ विवाद?
Raghunathpur: दो पक्षों के हिंसक झड़प में दर्जनों लोग घायल, एक को जेल
होली के दिन बाइक सवार घायल‚ चिंताजनक हालत में सीवान रेफर