गैस लीक होने से घर में लगा आग, नगद समेत हजारों की सामान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के खोरीपाकड़ गोविंद डीह गांव में होली के दिन यानी शनिवार को संध्या लगभग 4 बजे फुसनुमा घर में आग लग गई। जिससे घर मे रखी हुई अनाज तथा कपड़ा जलकर राख हो गई है। अग्नि पीड़ित उक्त गांव के रविन्द्र राम बताए जाते है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार होली को लेकर घर में खाना बनाने के लिए जब इनकी पुत्री पहुँची और जैसे ही उन्होंने गैस को चालू कर खाना बनाना शुरू की तबतक अचानक ही सिलिंडर से पाइप निकल गया और आग लग गयी।
किसी भी तरह इनकी लड़की अपनी जान बचाते हुए भागी और बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू की। जिसके बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि आग पर काबू कर पाना संभव नहीं हो रहा था। स्थानीय युवकों द्वारा बाल्टी में पानी भरकर तथा मिट्टी फेंककर आग बुझाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। इस अगलगी की घटना में कपड़ा तथा दैनिक उपयोग के सभी समान समेत नगदी जलकर राख हो गए हैं।
बताया जाता है कि मई महीने में इनके लड़की की शादी होने वाली है जिसको लेकर इन्होंने अभी से ही लड़की को देने के लिए कपड़ा तथा अन्य सामान खरीद कर रखे थे जो सब जल गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही अमनौर उप प्रमुख विवेकानंद उर्फ बिकी राय, सरपंच पति धीरज कुमार सिंह समेत अन्य लोग पहुंचकर पीड़ित परिजनों को संतावना दिये।अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति मुनचुन सिंह एवं अमनौर उप प्रमुख बिकी राय ने तत्काल अंचलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: में स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में मारा ठोकर‚ बाइक सवार हुआ घायल
द कश्मीर फाइल्स पर जाने कैसे शुरू हुआ विवाद?
Raghunathpur: दो पक्षों के हिंसक झड़प में दर्जनों लोग घायल, एक को जेल
होली के दिन बाइक सवार घायल‚ चिंताजनक हालत में सीवान रेफर