दुबई में भोजपुरिया परिवार यूएई द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित‚ देखे वीडियो
दुबई में गूंजा पारंपरिक होली गीत
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
भोजपुरिया परिवार यूएई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन मुशरीफ पार्क दुबई में किया गया। जिसमें यूएई के सभी क्षेत्रों दुबई, शारजाह और आबूधाबी से लोगों ने बढ़ चढ़कर सपरिवार हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक दूसरों को रंग गुलाल लगा, फगुआ गाया तथा देशी व्यंजनों का आनंद लिया। रंग गुलाल खेलकर बच्चे अति उत्साहित थे ।
उन्हें पहली बार पिचकारी ,रंग गुलाल और पुआ खाने का मौका इतने लोगो के बीच दुबई में मिला।अपने त्योहार, संस्कृति और संस्कार को विदेशी धरती पर भी अक्षुण्ण बनाए रखना इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
आयोजन कर्ता भोजपुरिया परिवार यूएई के संस्थापक इन्जीनियर अजय कुमार शाही, लोकेश मिश्रा, संजीव कुमार, सतीश वर्मा, ज्ञान सागर उपाध्याय, ई. मनीष सिंह आदि रहें। देशी स्वादिष्ट भोजन भोजपुरिया रेस्टोरेंट सोनापुर द्वारा तैयार किया गया था।
इसमें बिहार, यूपी, झारखंड, उत्तराखंड सहित हरियाणा, पंजाब और गुजरात के लोगो ने भी भाग लिया। गायक विकास राय के फगुआ गायन पर लोग झूमते रहे ।
यह भी पढ़े
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का हुआ गठन
गैस लीक होने से घर में लगा आग, नगद समेत हजारों की सामान जलकर राख
अमनौर की खबरें ः चोरों ने घर मे घुस हजारों रुपये के सम्पति लेकर हुए फरार,एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा
द कश्मीर फाइल्स को लेकर संत भी उत्साहित,150 संतों ने देखी फिल्म.
Raghunathpur: में स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में मारा ठोकर‚ बाइक सवार हुआ घायल