समाजवादी नारा देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव भ्रष्टाचारी पार्टी में चले गये ः प्रमोद पटेल

समाजवादी नारा देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव भ्रष्टाचारी पार्टी में चले गये ः प्रमोद पटेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः

जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार पटेल ने गत रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी नारा देने वाले भ्रष्टाचारी पार्टी में चले गये, उन्होंने कहा कि शरद यादव जी ने राज्यसभा जाने के लिए और दिल्ली में अपना सरकारी बंगला बचाने के लिए अपनी पार्टी लोजद का विलय राजद में कर दिया।

शरद यादव जी ने एक समय में लालू प्रसाद जी को सजा होने पर खुशी जाहिर की थी। और कहा था कि भ्रष्टाचारियों के लिए यह फैसला सबक है।ऐसे में शरद यादव जी से सवाल बनता है कि अगर उनकी नजर लालू प्रसाद भ्रष्टाचारी हैंतो अपने दल का विलय राजद में क्यों किया ? क्या केवल राज्यसभा जाना ही समाजवाद हैं ?

लोहिया, जेपी,कर्पूरी,और बी पी मंडल की विरासत पर क्लेम करने के लिए शरद यादव को इन सवालों का जबाब देना होगा। श्री पटेल ने कहा कि शरद यादव जी को दूसरे के कंधों पर राजनीति करने की आदत हो गई हैं। उन्होंने सिर्फ एक वैचारिक आभामंडल और आडम्बर बनाकर जनता को बरगलाने का काम किया है, शरद यादव जी की राजनीति अजीब रही हैं ।

कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने राजनीति की लेकिन बेटी और समधी को टिकट दिलवाया , वे परिवार वाद के खिलाफ थे ,लेकिन अपनी बेटी और समधी को चुनाव लड़वाया , वे भ्रष्टाचार के खिलाफ थे, पर अब देश की सबसे बड़ी भ्रष्ठाचारी पार्टी में ही डुबकी लगाने को चले गये।

यह भी पढ़े

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त समिति ने तीनों कृषि कानूनों को बताया फायदेमंद.

निरखापुर हनुमान मंदिर के परिसर श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

125 वर्षीय स्वामी शिवानन्द जिन्‍हें राष्‍ट्रपति ने पद्म श्री पुरस्कार से किया सम्‍मानित.

Raghunathpur: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए राकेश व विशाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!