बिहार दिवस पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
प्रखंड कार्यालय के सभागार में 22 मार्च को होगी प्रतियोगिताएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
बिहार दिवस आयोजन को लेकर बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में 22 मार्च को होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं सफलता को लेकर सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बड़हरिया बीइओ शिवशंकर झा ने की।
बैठक में कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-संगीत, क्विज, भाषण, रंगोली, पेंटिंग, निबन्ध आदि विधाओं की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के लिए नामित शिक्षकों से विचार-विमर्श किया गया।
उसके बाद बीइओ शिवशंकर झा के नेतृत्व में आयोजन मंडल के शिक्षकों की टीम बड़हरिया प्रखंड कार्यलय पहुंचकर प्रतियोगिता की रुपरेखा का ब्योरा प्रस्तुत किया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में सभी प्रतियोगिताओं की समीक्षा की गयी।
बीडीओ श्री गिरि ने आयोजक मंडल को विशेष दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बीआरपी शर्मानन्द प्रसाद, शम्भूनाथ यादव,शिक्षक नेता जेपी गुप्ता, डॉ श्यामदेव यादव, संगीत शिक्षक जगदीश प्रसाद, ब्रजकिशोर कुमार, गोविंद रजक,अलका कुमारी, सदफ महफूज, गरिमा कत्यायनी, सपना सिंह, पंकज शर्मा, संगीत शिक्षक राज आर्यन, प्रियंका,आनंद सिं, सुरेंद्र राम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गांधी मैदान में बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दो दिन तक होंगे कई कार्यक्रम.
समाजवादी नारा देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव भ्रष्टाचारी पार्टी में चले गये ः प्रमोद पटेल
दिल्ली से सैकड़ों किन्नर भगवानपुर हाट पहुंचकर थाने का घेराव कर काटा बवाल
पानी से घिरी धरती पर पानी की कमी.