रेलवे पेंशनरों के हक के लिए संघ संघर्ष करते रहेगा : डॉ अंसारी

रेलवे पेंशनरों के हक के लिए संघ संघर्ष करते रहेगा : डॉ अंसारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# पू.उ.रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन वाराणसी मण्डल के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन , छपरा के उप मंत्री डाॅ. ए एच अंसारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों का चुनाव वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रेक्षागृह के समीप एक विशेष बैठक आयोजित कर सम्पन्न की गई।

बैठक को स्थानीय पदाधिकारियों के साथ ही साथ गोरखपुर से आए केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स एसोसिएशन की 65 , 70 , 75 वर्ष की आयु पर क्रमश: 5% ,10% , 15% एडिशनल पेंशन देने , फिक्स्ड मेडिकल एलाउन्स ₹1000 से ₹3000 करने , 30 जून को रिटायर्ड सभी पेंशनर्स को जुलाई माह के इन्क्रीमेन्ट का
लाभ देने , एमएसीपी का लाभ 1-1-06 से देने आदि के माँग पर संसदीय समिति ने अपनी 110 वीं रिपोर्ट मे संस्तुति दे दी है तथा पेंशन मंत्रालय वित्तीय आकलन कर रहा है।

अभी इस पर  सरकार की मंजूरी मिलना शेष है जिसके लिए सभी पेंशनर्स को एक साथ आवाज़ उठाना होगा।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक की निगरानी मे प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से एस के प्रसाद एवं सुरेन्द्र शरण दोनो पूर्व मंडल वित्त प्रबंधक को संरक्षक , प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पूर्व वरिष्ठकार्मिक अधिकारी को अध्यक्ष , बसंत राय को कार्यकारी अध्यक्ष , कैलाश नाथ शर्मा पूर्व चीफ कन्ट्रोलर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , के के सिंह एवं प्रभात कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष , सुधीर कुमार सिंह पूर्व सहा.कार्मिक अधिकारी को मंडलमंत्री , गोविंद श्रीवास्तव को उप मंडल मंत्री , राजेश सिंह पूर्व मुख्य नियंत्रक एवं फतेह बहादुर राम को संगठन मंत्री , रामेश्वर प्रसाद पूर्व मुख्य अधीक्षक को कार्यालय मंत्री तथा सुरेश प्रसाद मुख्य कार्यालय अधीक्षक को स. कोषाध्यक्ष चुने गए।

 

इसके अलावा कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रुप में कृष्ण मुरारी दूबे , अरविंद सिंह , डाॅ.ए एच अंसारी , अरूणकुमार सिंह , ओ पी पराशर , मिथिलेश कुमार सिंह , पी के माँझी , राजकुमार श्रीवास्तव का चुनाव सिंह , उदय शंकर सिंह , जेड एच खान , मदन मोहन मिश्र , सुधा सिंन्हा आदि ने शुभकामनाएँ दीं। बैठक का संचालन बसंत प्रसाद ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार सिंह ने किया।

यह भी पढ़े

चक्रवात ‘आसनी ‘ को लेकर हाई अलर्ट.

राज्यस्तरीय स्कूली हैंडबाल चैम्पियनशिप खेलने सीवान स्कूली बालिका टीम रोहतास के लिए रवाना

सिधवलिया की खबरें : 11 दिवसीय रामकथा ज्ञान महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी, कलश यात्रा आज

हैदरगढ़ तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता यशकरन तिवारी एवं महामंत्री पद पर युवा सुनील त्रिवेदी ने हुए विजयी

बिहार दिवस पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!