बिहार का इतिहास रहा है गौरवशाली-बीडीओ
*प्रतियोगिताओं में मुखरित हुईं बच्चों की प्रतिभा
बिहार दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि के सौजन्य से बिहार दिवस पर कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन ने किया गया।
इसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, वरिष्ठ साधनसेवी मनोज कुमार सिंह,शिक्षक नेता जेपी गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक शर्मानंद प्रसाद, बीआरपी शंभूनाथ यादव आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि बिहार के गौरवशाली अतीत को लौटाने की जिम्मेवारी बच्चों को निभानी होगी। बच्चे राष्ट्र की पूंजी और भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक सोच और कर्मठता के बदौलत पुराने वैभव को हासिल कर सकते हैं।सरकार नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन जैसे सामाजिक आंदोलन चला रही है।
प्रबुद्धजनों और शिक्षकों को सरकार की सोच को धरातल पर लाने की महती जिम्मेवारी लेनी होगी। सभी वक्ताओं ने बिहार की भूमि का महिमा मंडन करते हुए कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि बिहार का खोया वैभव पुन: प्राप्त हो सके।
इस मौके पर बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता के तहत बेहतरीन आकृतियां बनाकर वाहवाहियां लूटीं और ईनाम के हकदार बने। पेंटिंग प्रतियोगिता बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कागज पर सुंदर आकृतियां उकेर कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस मौके आयोजक सह बीडीओ प्रणव गिरि ने कहा कि कला बिना जुबां की अपनी बात को अभिव्यक्ति प्रदान करने पेंटिंग और रंगोली सबसे अच्छा माध्यम हैं।
इसमें अपने भावों को दूसरे तक पहुंचाने के लिए भाषा व शब्दों की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत ही अच्छी आकृतियां बनाई हैं। बीडीओ श्री गिरि ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को अपने हाथों से पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर संगीत प्रतियोगिता में महावीरगंज की मिताली व उसकी टीम को प्रथम, पकवलिया की रानी व नंदनी को द्वितीय और बड़हरिया की स्नेहा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में हरदियां की जरा खातून को प्रथम,पकवलिया की श्वेता द्वितीय और तिलसंडी की निशु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में जगतपुरा की श्रृति को प्रथम, महावीर गंज के यश ध्वज को द्वितीय और तिलसंडी की काजल को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं रंगोली में कोइरीगांवा प्रथम,जगतपुरा द्वितीय और बड़हरिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
निबंध में पकवलिया के मनीष कुमार को प्रथम, महमूदपुर की कृति को द्वितीय और कोइरीगांवा की दिव्या को तृतीय स्थान मिला।जबकि क्वीज म़ें जगतपुरा की साक्षी को प्रथम, कोइरीगांवा की ईशा और पकवलिया के ओमप्रीत को तृतीय पुरस्कार मिला।
वहीं शिक्षकों ने भी अपनी प्रतिभा को मुखरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत शिक्षक राज आर्यन और जगदीश कुमार ने बिहार गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। शिक्षक गोविंद रजक ने बिहार की गौरवगाथा गीत और चैता की प्रस्तुति से भरपूर तालियां बटोरीं। शिक्षक सुरेंद्र कुमार और बृजकिशोर मांझी के गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बीआरपी शर्मानंद प्रसाद का बांसुरी वादन भी काबिलेतारीफ रहा। वहीं शिक्षक नेता जेपी गुप्ता ने बीडीओ प्रणव गिरि को पुष्पगुच्छ और डायरी देकर सम्मानित किया।
इस मौके श्यामदेव यादव,डॉ जीतेंद्र कुमार,आनंद सिंह, सपना सिंह,गरिमा कात्यायनी, अलका कुमारी, प्रियंका,सदफ महफूज, नेयाज अहमद, द्वारका राम, ओमप्रकाश सिंह, अवध किशोर प्रसाद,कुमार चित्रांश, रविकांत,उदय कुमार, दिलनवाज अहमद, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिसवन प्रखंड में वृद्धा पेंशनधारियों के खाता में पैसा भेजने के दौरान फर्जीवाड़ा आया सामने