Breaking

मशरक की खबरें ः  शहादत दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

मशरक की खबरें ः  शहादत दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर बुधवार को मशरक प्रखंड के अरना पंचायत के बलुआ टोला शिव मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।‌ दीप प्रज्वलित कर शहीदों के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर राजद विधायक पुत्र हाईकोर्ट अधिवक्ता रितुराज सिंह, दारोगा राजेश रंजन,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में श्रद्धांजली अर्पित किया। कार्यक्रम बिट्टू बाबा की तरफ से आयोजित किया गया था। मौके पर हाईकोर्ट अधिवक्ता रितुराज सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अनगिनत वीरों व विरांगनाओं ने हंस-हंस करी अपनी शहादत दे दी। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत अधूरा है। उसे पूरा करने के लिए शहीदों के उद्देश्य पर चलना आवश्यक है। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि भी होंगी।इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम्, शहीद भगत सिंह अमर रहें, शहीद राजगुरु अमर रहें, शहीद सुखदेव अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा , शहीदों का सम्मान रहेगा आदि के नारे से पूरा गांव गूंज उठा। मौके पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवम शहीद सुखदेव के बलिदानों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत के लोग अमर शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेंगे। आज के ही दिन हमारे तीनों वीर शहीदों को फांसी दी गई थी। देश की आजादी के लिए तीनों ने अपनी जवानी को देश पर न्योछावर कर दिया। हम भारतवासी उनके त्याग को कभी भूल नहीं सकते हैं।

 

मशरक में आग लगने से 50 हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त गांव में झुन्ना शाह पिता स्वर्गीय बलिराम शाह के करकटनुमा मकान में आग लगने से 50 हजार रुपए तक की संपत्ति जलकर राख हो होने का मामला सामने आया। घटना बुधवार की है। वैसे आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जैसे ही आग लगने की जानकारी हुआ घर के लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग काफी संख्या में जुटकर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया, आग के बुझते बुझते उसमें रखा खाने का अनाज, कपड़ा एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। परिवार वालों ने बताया कि लगभग ₹50 हजार रुपये तक की संपत्ति जलकर राख हो गयी।

 

यह  भी पढ़े

चैत्र मास में हैं कई त्‍योहार.

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग से बिहार के 11 मजदूरों की जलकर मौत.

क्‍यों लंदन का इंडिया हाउस बना था ब्रिटिश सरकार के लिए सिरदर्द?

बढ़ते तापमान से पैदा हो सकता है जल संकट,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!