सिधवलिया की खबरें ः आधा अधूरा डिवाइडर वाहन चालकों के लिए जानलेवा‚ तीन घायल
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड का सर्वाधिक व्यस्त रहने वाला महम्मदपुर मोड़ को एनएच 101 और एसएच 90 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना आधा अधूरा डिवाइडर वाहन चालकों के लिए जानलेवा ही नहीं परेशानी का सबब बन गया है ।सड़क को दो पार्ट में बाटने वाला डिवाइडर का निर्माण आधा अधूरा छोड़ दिया गया है।
जिससे रात में अधिकतर गाड़ियां डिवाइडर से टकरा जा रही है । जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो ही रहा है वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो जा रहे हैं ।
मंगलवार देर शाम महम्मदपुर मोड़ से मलमलिया की तरफ से आ रही कार डिवाइडर पर असंतुलित होकर चढ़ गई ।जिससे कार के चालक सहित उसमें सवार दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को कार से निकाल प्राथमिक उपचार के लिए महम्मदपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया । गंभीर अवस्था में तीनो को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया ।फिलहाल घटनास्थल पर कार पड़ी हुई है ।
जोगीयार गांव से एक युवती की शादी की नियत से अगवा
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के जोगीयार गांव से एक युवती को को शादी की नियत से बहला फुसलाकर अगवा कर लिए जाने की सूचना है ।इस मामले में युवती के पिता द्वारा सिधवलिया थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें विशाल मांझी, मेघनाथ मांझी और शेषनाथ मांझी को आरोपित किया गया है । तीनों आरोपी इसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहने वाले हैं ।
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों युवा नेता चुन्नु मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया
एआईएसएफ सारण ने मनाई शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की 91वीं शहादत दिवस
मुकेश सहनी को छोड़ भाजपा में गये सभी विधायक.
बाइक के धक्के से एक घायल पीएमसीएच रेफर