गुलफाम असगर फातमी के यूनिवर्सिटी लेवर टॉपर होने पर पिता डाक्टर अली असगर सिवानी हुए सम्मानित
प्रधान मंत्री के नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मद्देनजर डाक्टर अली असगर सिवानी हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार यूनिवर्सिटी में टापर्स अवार्ड से सम्मानित मेडिकल की छात्रा गुलफाम असगर फातमी के पिता डाक्टर अली असगर सिवानी को प्रधान मंत्री के नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मद्देनजर अंसारी डेमोक्रेटिक फ्रंट ए0डी0एफ0 उत्तर प्रदेश के संयोजक इकबाल अहमद अंसारी तथा अंसारी समाज के प्रदेश स्तरीय नेता अशरफ अंसारी दोनों समाज सेवियों ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र एवम् पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर ए, डी, एफ सचिव इकबाल अहमद अंसारी ने कहा डाक्टर असगर ने अपने बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराया है जो सराहनीय है अंसार कौम के लिए फख्र की बात है जदयू के वरिष्ट नेता अशरफ अंसारी ने कहा हमे बेटा बेटी में बिना किसी भेद भाव के शिक्षा के तरफ बच्चों को अग्रसारित करने की जरूरत है किसी भी कौम के बेहतर श्रीष्टि के लिए शिक्षा अर्जित करना आवश्यक कदम है।
डाक्टर असगर ने कहा मैंने रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ शिक्षा अर्जित करने पर अधिक जोर दिया जिसके परिणाम स्वरूप मेरे बच्चों ने अच्छा करके दिखाया है आने वाले समय में आगे और बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए मैं तन मन धन से प्रयासरत रहूंगा। मै अपिल करता हूं कि हिन्द के सभी फर्द को शिक्षा के उत्थान में अपनी जिम्मेदारी का बेहतर निर्वाह करनी चाहिए।
सम्मान समारोह में उपस्थित अनेकों दिग्गज समाज सेवी सम्मान जनक शायर कवि आदि ने संबोधित किया, छायाकार इनायतुल्लाह नन्हे, नेत्री श्रीमती समरून जी, पत्रकार मधु सूदन कुमार, रेडियो सनेही के डायरेक्टर मधुसूदन पण्डित, एडवोकेट मुजफ्फर हुसैन, डाक्टर इस्लाम अंसारी, मुहम्मद खालिद अंसारी पूर्व वार्ड पार्षद महमूद अहमद अंसारी, आदि मौजूद थे संचालन एडवोकेट मुजफ्फर हुसैन ने किया तथा सभा की अध्यक्षता इकबाल अहमद अंसारी ने किया अन्त में उपस्थित मेहमानों का धन्य वाद इनायतुल्लाह नन्हे ने किया।
यह भी पढ़े
इनसे बदल जाएगी बिहार की पहचान!
सीवान में एक बाप ने बेटी से खाना देने में विलंब करने पर गला दबाकर मार डाला
बिहार में शराबबंदी का सच,पुनर्विचार की जरूरत